Uttar Pradesh News: कानपुर स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान, जानिए पूरी खबर
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती तट्रेन में चढ़ने की कोशिश में एक व्यक्ति ट्रेन की पटरी पर गिर गया. बाद में एक आरपीएफ जवान ने उस यात्री को पटरी से निकाल कर उसकी जान बचाई.
![Uttar Pradesh News: कानपुर स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान, जानिए पूरी खबर Uttar Pradesh News RPF Jawan saved the life of a passenger at Kanpur station Uttar Pradesh News: कानपुर स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने बचाई यात्री की जान, जानिए पूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/63c6ee22374c5f968fe491e402a5cee5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: कहते हैं इश्वर को जब किसी की रक्षा करनी होती है, तो वह किसी का रूप धारण कर लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर, जहां एक आरपीएफ के जवान ने एक यात्री की जान बचाई. यह यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिस कर रहा था. यात्री का संतुलन बिगड़ने वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आगया.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दरअसल यह पूरी घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की है. इस सीसीटीवी फुटेज को एएनआई हिंदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना बीते 26 दिसंबर की शाम 5 बजकर 35 मिनट की है. जबकि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुज़रती हुई दिख रही है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफॉर्म से नीचे गिरा। इस दौरान आरपीएफ के जवान ने यात्री की जान बचाई।(26.12)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2021
(सोर्स: आरपीएफ) pic.twitter.com/CCIh5UJd1U
इस घटना के समय स्टेशन पर अधिक भीड़ नहीं थी. जब यात्री ने चलयी ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो उसके पैर ट्रेन में हल्की गति होने के कारण पायदान के जगह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की खाली जगह में गिर गया. जिसके बाद यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा. यात्री के गिरते ही दो लोग तेज़ी से यात्री की तरफ दौड़े. लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान की सूझ-बूझ और बहादुरी से यात्री को बचा लिया गया.
पूरी घटना के बाद यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. यात्री को हल्की चोट के आलावा को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्राप्त ख़बरों से अभी तक यात्री की नाम और पता जाहिर नहीं किया, जबकि आरपीएफ के जरिये जार की गयी इस सूचना में, यात्री की जान बचाने वाले बहादुर जवान के बारे में भी पुलिस ने कुछ शेयर नहीं किया.
यह भी पढ़ें:
UP News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच नेताओं के बेतुके बयान जारी, BJP विधायक बोलीं- कोविड शहरों में आता है गांव में नहीं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)