Uttar Pradesh News: कहते हैं इश्वर को जब किसी की रक्षा करनी होती है, तो वह किसी का रूप धारण कर लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ जब कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर, जहां एक आरपीएफ के जवान ने एक यात्री की जान बचाई. यह यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिस कर रहा था. यात्री का संतुलन बिगड़ने वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आगया.


सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
दरअसल यह पूरी घटना कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन की है. इस सीसीटीवी फुटेज को एएनआई हिंदी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह घटना बीते 26 दिसंबर की शाम 5 बजकर 35 मिनट की है. जबकि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुज़रती हुई दिख रही है. 


 






इस घटना के समय स्टेशन पर अधिक भीड़ नहीं थी. जब यात्री ने चलयी ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो उसके पैर ट्रेन में हल्की गति होने के कारण पायदान के जगह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की खाली जगह में गिर गया. जिसके बाद यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा. यात्री के गिरते ही दो लोग तेज़ी से यात्री की तरफ दौड़े. लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान की सूझ-बूझ और बहादुरी से यात्री को बचा लिया गया.


पूरी घटना के बाद यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. यात्री को हल्की चोट के आलावा को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्राप्त ख़बरों से अभी तक यात्री की नाम और पता जाहिर नहीं किया, जबकि आरपीएफ के जरिये जार की गयी इस सूचना में, यात्री की जान बचाने वाले बहादुर जवान के बारे में भी पुलिस ने कुछ शेयर नहीं किया. 


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: सीएम योगी का विपक्ष पर निशाना, कहा- 'बबुआ' अब भी बचपन की तरह स्मार्टफोन पर खेलते हैं गेम


UP News: ओमिक्रोन के खतरे के बीच नेताओं के बेतुके बयान जारी, BJP विधायक बोलीं- कोविड शहरों में आता है गांव में नहीं