Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार की शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम हरदोई निवासी राकेश (45) और उनका बेटा पिंटू (22) बाइक से निगोही से वापस लौटकर हरदोई जा रहे थे कि तभी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेली मोड़ पर ओवर ब्रिज के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं संजय कुमार ने आगे बताया कि दूसरी घटना जिले के थाना पुवायां में मोहम्मदी मार्ग पर धर्मागतपुर गांव के पास की है. उन्होंने कहा कि रितिका (10) सड़क के किनारे बकरी चरा रही थी तभी पुवायां की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे कुचल दिया. रितिका की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार कार आगे एक साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए फरार हो गई. हादसे में साइकिल सवार की भी मौत हो गई, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
पुलिस कर रही वाहनों की तलाश
संजय कुमार ने बताया कि दोनों घटनाओं में वाहनों का पता नहीं लग पाया है और पुलिस द्वारा वाहनों की तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि बाइक सवार पिता-पुत्रों ने हेलमेट नहीं लगाया था. वहीं कुछ दिनों पहले औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई थी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ें:- Watch: 'गंगा पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसने वाला बार भी है', अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना