Sharadiya Navratri In Varanasi: शारदीय नवरात्र में आज नवमीं तिथि पर मां सिद्धिदात्री की पूजा आराधना की जा रही है. इसके साथ ही जगह-जगह भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया है. उत्तर प्रदेश में भी नवरात्र का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वाराणसी में अष्टमी तिथि पर बाजारों में भीड़ देखी गई. बड़ी तादाद में लोगों ने दुर्गा पंडालों में पहुंचकर दर्शन किए.


दुर्गा पंडालों में उमड़ा जन सैलाब 
शारदीय नवरात्र के सप्तमी, अष्टमी, नवमी पर लोगों का जन सैलाब दुर्गा पूजा पंडालों में पहुंचा. इसी कड़ी में वाराणसी के मशहूर हथुआ मार्केट, चेतगंज, अर्दली बाजार, शिवपुर स्थित आकर्षक पूजा पंडालों में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बनारस के इन मशहूर पूजा पंडालों में कहीं चंद्रयान 3 की सफलता की झलक, तो कहीं राम मंदिर, आदियोगी. इसके अलावा दक्षिण भारत के प्राचीन मंदिरों को भी पूजा पंडाल में बखूबी दर्शाया गया है.


पंडालों में दिखी बंगाली कारीगरी की झलक 
बंगाल के बाद वाराणसी का दुर्गा पूजा काफी मशहूर है. बनारस शहर में ये पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बंगाल के कारीगरों द्वारा इन पंडालों को विशेष आकार दिया जाता है जिनमें भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत व नई उपलब्धियां शामिल रहती हैं. हर साल शारदीय नवरात्र में अलग-अलग पंडालों में दुर्गा पूजा आयोजन को लेकर एक अलग ही उमंग देखी जाती है. वाराणसी के सैकड़ों पूजा पंडाल में सप्तमी के दिन लोगों की भारी भीड़ देखी गई. अपने परिवार के साथ लोग पूजा पंडालों में पहुंचे. मां दुर्गा के दर्शन करने के बाद पंडालों के बाहर तस्वीर लेते हुए भी नजर आए.


प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम 
इधर बाजारों में दुर्गा झांकियों को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. इस भीड़ से किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. इसको लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये हैं. पंडालों के तकरीबन 50 से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को दूर खड़ा करने के लिए हिदायत दी गई है. माना जा रहा है कि आज और कल इन दुर्गा पूजा पंडालों में लाखों की संख्या में भीड़ उमड़ेगी.


ये भी पढ़ें: UP News: मेरठ में चार पीढ़ियों से रावण का पुतला बना रहा मुस्लिम परिवार, पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल