Shrawasti News: हर मां बाप का सपना होता है कि उनके घर से हंसी-खुशी बेटी की विदाई हो. लेकिन सोचिए उन माता-पिता पर क्या बितती होगी जिन्होंने अपनी-पाई-पाई खर्च कर बेटी की शादी का आयोजन किया लेकिन विवाह वाले दिन बारात ही दरवाजे पर ना पहुंचे और बाद में पता चले कि वे जिस लड़के के साथ अपनी लाड़ली की शादी करने वाले थे वह तो पहले से ही शादीशुदा है. दरअसल ऐसा ही मामला श्रावस्ती में सामने आया है. यहां  एक बेटी हाथों में मेहंदी लगाए और  दुल्हन का जोड़ा पहने अपने दूल्हे का इंतजार करते रहीं  लेकिन वह नहीं आया. बाद में पता चला कि लड़का पहले से ही शादीशुदा है. 


दूल्हा पहले से था शादीशुदा
मामला यूपी के श्रावस्ती जनपद के थाना कोतवाली भिनगा के महरौली रामपुर ककरा का है. यहां  बीती रात सुनीता की बारात आने वाली थी. सुनीता हाथों में मेहंदी रचाये विवाह की बेदी पर बैठी अपने होने वाले पति का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा सुजीत कुमार देर रात तक बारात लेकर नहीं पहुंचा. वहीं जब दूल्हा और बारात नहीं आए तो लड़की पक्ष को चिंता हुई. वहीं बाद में जो पता चला उसे सुनकर दुल्हन और उसके परिवारवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल सुनीता की जिस सुजीत से शादी होनी थी वह पहले से ही शादीशुदा था. उसने दिल्ली में एक लड़की से कोर्ट मैरिज की थी.




पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में लिया


वही उस लड़की को जब सुजीत की शादी की भनक लगी तो वह श्रावस्ती पहुंच गई. उसने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने सुजीत को कस्टडी ले लिया. और फिर सुनीता के घर पर सुजीत दूल्हा बन कर नहीं पहुंच सका. लेकिन सुजीत ने दो दो लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की. वही सुजीत और उसके परिवार वालों ने सुनीता के परिवार वालों को धोखे में रखकर लाखों रुपए खर्च करा दिये.


ये भी पढ़ें


Champawat By Poll Results: चंपावत विधानसभा सीट पर मतगणना आज, सीएम पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का होगा फैसला


UP Investors Summit से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- निवेशकों का ड्रीम डेस्टिनेशन है यूपी, उद्यम प्रदेश बन रहा राज्य