Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक, जानें किन बिंदुओं पर हुई चर्चा
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में संगम तट पर महाकुंभ 2025 की तैयारी को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक हुई. जिसमें मेला क्षेत्र के दायरे को बढ़ाने पर चर्चा की गई.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. जिसे दुनिया के सबसे बड़े मेलों में से एक माना जाता है. ऐसे में 3200 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजित होने वाले इस महाकुंभ के आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंडल आयुक्त कार्यालय स्थित गांधी सभागार में अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई गई. जिसमें महाकुंभ 2025 की ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की पहली बैठक हुई.
प्रयागराज में संगम तट पर 2025 महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के मद्देनजर बैठक का आयोजन किया गया. अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर की अध्यक्षता में ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. जिस दौरान मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले के अनुभवों को शेयर किया. जिससे ट्रैफिक एडवाइजरी कमेटी को काफी मदद मिली.
बढ़ाया गया मेला क्षेत्र का दायरा
बैठक के दौरान महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए एक कार्य योजना भी पेश की गई. मेला अधिकारी के अनुसार आगामी महाकुंभ 2025 में 2019 के कुंभ से डेढ़ गुना भीड आने का अनुमान है. जिसके चलते पार्किंग एरिया को 1200 हेक्टेयर से बढ़कर 1800 हेक्टेयर किया जा रहा है. वहीं मेला क्षेत्र के दायरे को भी 3200 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4000 हेक्टेयर किया जाएगा.
ट्रैफिक व्यवस्था के बेहतर प्रबन्ध के लिए आईसीसीसी के कार्यों में भी विस्तार होगा. वहीं मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थायी सर्विलांस सिस्टम के तहत 676 सीसीटीवी कैमरा (पीटीजेड एवं फिक्स) का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा 12 एएनपीआर कैमरा और आर्टीफिशियल इन्टेलीजेंस (ए आई) बेस्ड उत्कृष्ट भीड़ प्रबन्धन प्रणाली का प्रयोग किया जाएगा.
सीसीटीवी कैमरों से होगी सुरक्षा
बैठक में पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 120 अस्थाई पार्किंग स्थल बनाए जाने की बात कही गई है. वहीं लगभग 720 सीसीटीवी कैमरा और एआई बेस्ड वाहन गिनने की प्रणाली की व्यवस्था भी होगी. विभिन्न स्थलों पर 40 वीएमडी स्क्रीन्स के माध्यम से इमेज और वीडियो मैसेज प्रसारित किये जा सकेंगे. इसके अलावा बस स्टेशन और रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से 126 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
2000 टेन्ट की बनेगी टेंट सिटी
बताया जा रहा है कि कुंभ मेले में काल सेन्टर की क्षमता को 20 से बढ़ाकर 40 किया जाएगा. वहीं मेला क्षेत्र का गूगल मैप से इन्टीग्रेशन किया जाएगा. एक हजार शटल बस चलाने जैसे नये प्रयास भी किए जा रहे हैं. इस बार महाकुंभ में टेंट की संख्या भी बढ़ाई जा रही है, जिसे 1300 से बढ़ाकर 2000 टेन्ट की टेन्ट सिटी विकसित की जाएगी. आईईआरटी के पास एक बडा पार्किंग स्थल भी विकसित करने की योजना है. कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने श्रद्धालुओं के सुविधा के दृष्टिगत विभिन्न प्रमुख स्थलों पर रूट मैप्स लगाने का सुझाव दिया है.
यह भी पढ़ेंः