UP Board Result: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में अनुज गंगवार (Anuj Gangwar) ने पीलीभीत (Pilibhit) जिला टॉप किया है. अनुज गंगवार बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (Saraswati Vidya Mandir Inter College, Bisalpur) के छात्र हैं. अनुज 94.50 प्रतिशत यानी 567 अंकों के साथ जिले में अव्वल रहे. वहीं, बीसलपुर विद्या मंदिर में पढ़ने वाले छात्र अभय गंगवार (Abhay Gangwar) द्वितीय स्थान पर रहे. छात्र संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने 94.17 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में तीसरे स्थान हासिल किया है.
अनुज गंगवार के पिता पेशे से किसान हैं. वह खेती-किसानी कर बेटे को पढ़ा रहे हैं. अनुज अपने पिता के साथ खेती में हाथ भी बटाते हैं, इसी के साथ दिन में लगभग 8 घंटे पढ़ाई भी कर लेते हैं. वह आगे चलकर सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते हैं. बीसलपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ही छात्र अभिषेक गंगवार जिले में चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने हाईस्कूल में 93.3 प्रतिशत यानी 563 अंक प्राप्त किए.
12वीं में ये रहे टॉपर
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में पूरनपुर तहसील (Puranpur Tehsil) क्षेत्र की रहने वाली सरस्वती विद्या मंदिर (Saraswati Vidya Mandir) की छात्रा पलक वर्मा (Palak Verma) जिला टॉप किया है. पलक ने 454 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. पलक के पिता का निधन हो चुका है. मां प्राइवेट नौकरी करके बच्ची को पढ़ा रही हैं. पलक का कहना है कि उसकी मां उसकी पढ़ाई कराने ने कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं, वह भी चाहती है कि मां का सपना पूरा करे. पलक के मुताबिक, वह आगे चलकर सिविल सेवा की तैयारी कर आईएएस (IAS) बनना चाहती है.
बीसलपुर विद्या मंदिर के शिवम गंगवार (Shivam Gangwar) ने 12वीं में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शिवम 90.04 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं. वह 452 अंक हासिल करने में सफल रहे. बिलसंडा के गंगा राम मैमरियल इंटर कालेज के छात्र आशीष सिंह (Ashish Singh) 450 अंक प्राप्त कर जिले में तृतीय स्थान पर रहे. आशीष सिंह पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम प्राइवेट जॉब भी करते हैं.
यह भी पढ़ें- Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी