Sports Reservation UP Govt Jobs: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सरकार की नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण की लंबे समय से चल रही मांग को स्वीकार कर लिया है. इसके लिए उत्तर प्रदेश की कैबिनेट ने गुरूवार को प्रस्ताव मंजूरी दे दी है. इस आरक्षण के तहत खिलाड़ियों को अब ग्रुप बी के पदों पर सीधे भर्ती किया जा सकता है. जबकि इन सीटों में दो फ़ीसदी होरीजोंटल आरक्षण भी दिया जाएगा.
लोक सेवा आयोग के दायरे से हटा कर दिया जायेगा आरक्षण
प्रदेश के कैबिनेट के जरिये मंजूर इस प्रस्ताव के मुताबिक अलग-अलग विभागों से ग्रुप बी के 24 पदों को लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर किया जा रहा है. यह सीटें खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके प्रदर्शन और प्रसिद्ध खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी के आधार पर सीधे दी जायेंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए अलग से नियम बनाए जाएंगे. इसी तरह ग्रुप बी के नियमों के तहत नहीं आने वालों के लिए, ग्रुप सी के पदों में आरक्षित श्रेणियों के भीतर 2 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा और भर्ती एजेंसी इसके लिए नियम तैयार करेगी.
अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ़ टर्न मिलेगा प्रमोशन
अगर सिस्टम के भीतर कोई खिलाड़ी पदक जीतता है, तो सरकार ग्रुप सी कर्मचारियों के लिए करियर में दो बार और ग्रुप बी के तहत भर्ती खिलाडियों को एक बार आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की अनुमति दी जाएगी.
मंत्रिपरिषद ने इस फैसले से पुलिस कुशल खिलाडियों के भर्ती का रास्ता आसन हो गया है. वहीं खिलाड़ियों की बारी-बारी से पदोन्नति के लिए यूपी पुलिस (कुशल खिलाड़ी) भर्ती और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन नियम, 2021 को भी मंजूरी दी है.
यह भी पढ़ें:
Corona Omicron In Delhi: दिल्ली के मार्केट्स और मॉल्स में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगी दुकानें, ये है नई गाइडलाइन
योगी आदित्यनाथ का दावा- पाकिस्तान और बांग्लादेश से निकाले गए हिन्दुओं को दी माफियाओं से मुक्त कराई जमीन