UP Liquor News: दिल्ली (Delhi) में शराब की दुकानों पर नई आबकारी नीति लागू होने के बाद जहां एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त (Delhi Liquor Discount)  मिल रही है. तो वही अब इसका अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिल रहा है. जिसके साथ ही यूपी में अब दिल्ली की तरह ही बराबर रेट में इम्पोर्टेड शराब मिल रही है.


एक ही रेट में मिल रही है इम्पोर्टेड शराब 


मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पड़ताल में पता चला कि शराब बेचने वाली कंपनियां यूपी में इम्पोर्टेड शराब ज्यादा कीमत में बेच रही थीं. हर राज्य के लिए एक रेट होने के बावजूद उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रेट में फर्क था. यही वजह थी कि यूपी में इम्पोर्टेड शराब के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती थी. जिसके बाद आबकारी विभाग के निर्देश के बाद कंपनियों ने यूपी और दिल्ली के लिए रेट बराबर कर दिए हैं और उन्होंने बताया कि अब प्रदेश के लोगों को भी दिल्ली के ही रेट पर इम्पोर्टेड शराब मिल रही है.


Fatehpur Crime News: पिता-पुत्र चलाते थे अवैध हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस ने पाताल ऑपरेशन के जरिए खुलासा कर किया गिरफ्तार


हाल ही में बैठक में ये तय किया गया 


साथ ही हाल ही में दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली से सटे जिलों के आबकारी अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के आबकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि जल्द ही दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में जितनी भी शराब की दुकानें हैं इनपर दिल्ली की दुकानों पर शराब की छूट शून्य की जायेंगी.


इसको लेकर दुकानदारों को निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी अगर किसी दुकानदार ने छूट दी तो आबकारी विभाग उनके खिलाफ एक्शन लेगा.यही वजह है की दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में बॉर्डर पर रोजाना चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं जिससे दिल्ली से शराब की एक भी बोतल गौतमबुद्धनगर या गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में ना जाए.


अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार से सवाल- 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हुई क्या?