Kapil Sibbal News: यूपी में राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी गलियारे में काफी हलचल नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी इस बार राज्यसभा में तीन नेताओं को भेज रही है. पार्टी ने कांग्रेस क पूर् नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा में भेजा जा रहा है. इसके पीछे रणनीति ये है कि इससे पार्टी को राज्यसभा में उठाने के लिए एक मुखर आवाद मिल जाएगी. इसके साथ ही पार्टी को अंदरूनी कलह से भी मुक्ति मिलेगी.
अखिलेश यादव ने कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा भेजे जाने पर क्या कहा
वहीं कपिल सिब्बल को यूपी से राज्यसभा में भेजे जाने पर अखिलेश यादव ने कहा "कपिल सिब्बल बड़े नेता रहे है एक पर निर्णय हो गया है दो पर जल्द फैसला होगा. आज देश किस दौर पर है आज बड़े बड़े सवाल है." इसके अलावा अखिवेश ने कहा कि डिंपल यादव और जावेद अली खान गुरुवार को नामांकन करेंगे.
सपा से डिंपल यादव और जावेद अली भी भेजे जाएंगे राज्यसभा
सपा से राज्यसभा के लिए कपिल सिब्बल का नाम फाइनल हो चुका है. वहीं सपा से राज्यसभा के लिए दो अन्य नामों में जावेद अली खान, डिंपल यादव के नाम बताए जा रहे हैं.फिलहाल कपिल सिब्बल और जावेद अली खान भी लखनऊ पार्टी ऑफिस में मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि डिंपल यादव समेत तीनों नेता कुछ देर में नामांकन करेंगे.
यह भी पढ़ें:
UP News: सीएम योगी का अखिलेश पर पलटवार- 'बीजेपी सरकार में लड़के हैं गलती कर देते हैं वाली सोच नहीं'