UP News: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में गुरूवार की सुबह से एनआईए (NIA) और ईडी (ED) की छापेमारी हो रही है. ये छापेमारी पीएफआई (PFI) के ठिकानों पर चल रही है. इस दौरान यूपी के लखनऊ (Lucknow) और वाराणसी (Varanasi) में भी रेड पड़ी है. इस दौरान एनआईए और ईडी ने पुलिस (UP Police) के सहयोग से छापेमारी करते हुए आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
यूपी के कई जिलों में गुरुवार की सुबह एनआईए, ईडी, एटीएस और पुलिस की छापेमारी हुई है. इस ऑपरेशन में पूरे यूपी से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये कार्रवाई पीएफआई के ठिकानों पर हुई है. समाचार लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी में भी एनआईए की छापेमारी हुई है. जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गये दोनों कार्यकर्ताओं गुप्त स्थान पर पूछताछ हो रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के जैतपुरा और आदमपुर क्षेत्र के रहने वाले पीएफआई के दोनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. इन दोनों पर पीएफआई का सदस्य होने का शक है. पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए लोगों को लखनऊ में लाया जाएगा.
CAA और NRC में जा चुका है जेल
लखनऊ के इंदिरानगर से संदिग्ध की हिरासत का मामला सामने आया है. हिरासत में लिए गए वसीम, इसके पहले सीएए और एनआरसी मामले में जेल में था. वो पांच महीने पहले जमानत पर बाहर आया है. संदिग्ध वसीम ने नदवा कॉलेज का पढ़ाई की है. लखनऊ के चिनहट इलाके में भी है वसीम का एक घर है.
इसके अलावा वसीम ने एक बार पाकिस्तान का झंडा फहराने की मांग की थी. उसने गाजीपुर थाने से पाकिस्तान का झंडा फहराने की मांग की थी. तब गाजीपुर पुलिस ने वसीम को हाउस अरेस्ट किया था.
एनआईए की टीम ने गुरुवार की सुबह 11 राज्यों में रेड मारी है. इस रेड के दौरान राजस्थान से दो लोगों को हिरासत में लिया है. राजस्थान में पीएफआई प्रदेश अध्यक्ष आसिफ और एडीपीआई के सचिव सादिक हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा बिहार के पूर्णिया में पीएफआई के ठिकानों पर रेड पड़ी है. राजस्थान के मोती डूंगरी रोड स्थित PFI के जयपुर कार्यालय में NIA छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Monsoon Session: मानसून सत्र से शिवपाल सिंह यादव की दूरी, आखिर क्यों नहीं आ रहे विधानसभा?