Airport in UP: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का फोकस इस बात पर है कि यूपी को कैसे एयर कनेक्टिविटी का एक हब बनाया जाए और इसीलिए लगातार प्रदेश के कई शहरों में एयरपोर्ट का संचालन शुरू किया गया है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सौगात दी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में फंक्शनल एयरपोर्ट की संख्या बढ़कर नौ हो गई जो कि 2017 से पहले सिर्फ चार हुआ करती थी.


कुशीनगर पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण बौद्ध धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से बौद्ध धर्म के अनुयायी यहां आते हैं. हालांकि अभी तक कुशीनगर के लिए कोई डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी नहीं थी लेकिन अब इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शुरू हो जाने से माना जा रहा है कि यहां पर आने वाले बौद्ध धर्म के अनुयायियों की भी संख्या बढ़ेगी बल्कि यहां टूरिज्म इंडस्ट्री को भी एक गति मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन किया है उसे तैयार करने में 260 करोड़ रुपए का खर्च आया है. इस एयरपोर्ट का जो रनवे है वह प्रदेश में सबसे लंबा 3200 मीटर का है. 


62 घरेलू उड़ानें हैं और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं


एक वक्त था कि उत्तर प्रदेश में केवल चार एयरपोर्ट ही हुआ करते थे. 2017 से पहले लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और आगरा में ही एयरपोर्ट फंक्शनल थे लेकिन 2017 के बाद योगी सरकार ने यूपी को हवाई यात्रा में बेहतर करने का एक लक्ष्य रखा और यही वजह है कि आज उत्तर प्रदेश में कुल 9 एयरपोर्ट तैयार है, जिनमें 3 अंतराष्ट्रीय स्तर के हवाई अड्डे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 10 और शहरों में भी एयरपोर्ट निर्माण का काम चल रहा है. जबकि नोएडा के जेवर एयरपोर्ट को बनाने में 4100 करोड़ का खर्च आ रहा है और अयोध्या एयरपोर्ट का 1000 करोड़ रुपए का बजट है. इसके अलावा सहारनपुर, अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट, सोनभद्र और ललितपुर में सरकार एयरपोर्ट को विकसित कर रही है. पहले चार हवाई अड्डों से 25 जगहों की उड़ाने थी लेकिन अब आठ एयरपोर्ट से 62 घरेलू उड़ानें हैं और 12 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें हैं. इन्हें जोड़ दें तो कुल उड़ानों की संख्या बढ़कर अब 74 हो गयी है.


कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुरू होने के बाद पर्यटन तो बढ़ेगा ही लेकिन इसके जरिए प्रदेश सरकार एक संदेश ये भी दे रही है कि उसका फोकस केवल अयोध्या, मथुरा, काशी, चित्रकूट या रामायण सर्किट के विकास पर ही नहीं है बल्कि बौद्ध सर्किट का डेवलपमेंट भी उसके एजेंडे में शामिल है. इसीलिए कुशीनगर में 3 दिनों का बौद्ध महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है.


यूपी चुनाव से पहले बीजेपी ने प्रधानमंत्री के इस तरह से कार्यक्रम उत्तर प्रदेश में लगाए हैं कि हर महीने एक या दो कार्यक्रमों में वह उत्तर प्रदेश आएंगे और हजारों करोड़ की सौगात यूपी को देंगे. 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री सिद्धार्थनगर जाएंगे तो नए मेडिकल कॉलेजों का शुभारंभ करेंगे और उसी दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भी सौगात देंगे.


यह भी पढ़ें-


CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर कसा तंज, अखिलेश-शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान


UP Election: कांग्रेस का एक और दांव, सरकार बनने पर 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन, ग्रेजुएट को मिलेगी स्कूटी