Ghaziabad Corona Update: देश में अब कोरोना (Corona) के नए मामलों में बड़ी कमी आ गई है. इसके कारण यूपी में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या भी कम हो गई है. वहीं एक फरवरी से गाजियाबाद (Ghaziabad) और गौतमबुद्ध नगर (Gauttam Buddh Nagar) में कोरोना के केस कम होने के साथ एक्टिव केस कम हुए हैं. यहां अब एक्टिव केसों की संख्या कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) से पहले की स्थिति में पहुंच गई है.


नोएडा का कोरोना अपडेट
यूपी के नोएडा में रविवार को 81 नए कोरोना के मामले सामने आए जबकि शनिवार को 129 नए मामले मिले थे. जिसके बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 752 हो गई है. ये मामले पिछले साल नवंबर के करीब पहुंच गए थे. लेकिन इस साल जनवरी में नए मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जिलें में 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 2,230 नए मामले सामने आए थे. जिसके कारण जिले में 10,718 एक्टिव केस हो गए थे. हालांकि नोएडा में 16 जनवरी को 2,040 नए मामले सामने आए थे. तब एक्टिव केसों की संख्या 12,705 हो गई थी. 


गाजियाबाद का कोरोना अपडेट
नोएडा में फरवरी आते आते जिले में एक्टिव केस की संख्या तीन हजार से कम हो गई. एक फरवरी को जिले में एक्टिव केसों की संख्या 2,669 हो गई थी. वहीं इसी दिन जिले में 287 कोरोना के केस मिले थे. कुछ ऐसा ही हाल गाजियाबाद में भी देखने को मिला. तब जिले में एक फरवरी को एक्टिव केस की संख्या एक हजार से कम हो गई थी. वहीं एक फरवरी को जिलमें 266 नए कोरोना के मामले सामने आए थे. जबकि छह फरवरी को गाजियाबाद में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार से कम हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में 32 नए केस मिले हैं. जबकि अब एक्टिव मरीजों की संख्या 385 रह गई है. 


ये भी पढ़ें-


UP-Uttarakhand Election 2022 Voting LIVE: दोपहर एक बजे तक यूपी में 39.07% और उत्तराखंड में 35.21% मतदान, दिग्गज भी पहुंच रहे वोट देने


UP Election 2022: बलिया में बिना इजाजत निकाला रोड शो, बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हो गई ये कार्रवाई