नोएडा में फूड पॉइजनिंग से 100 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, परोशा गया था गलत खाना
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक हॉस्टल में रह रहे करीब 100 छात्रों की तबीयत खराब हो गई है. इस घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![नोएडा में फूड पॉइजनिंग से 100 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, परोशा गया था गलत खाना Uttar Pradesh Noida 100 students deteriorated due to food poisoning admitted to hospital ann नोएडा में फूड पॉइजनिंग से 100 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, परोशा गया था गलत खाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/09/f7b01ee67aa42714b991c24276f15d7d1709958973637899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Food Poisoning: ग्रेटर नोएडा में फूड पॉइजनिंग की वजह से करीब 100 स्कूली बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है. इन बच्चों ने हॉस्टल में खाना खाया था, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद तत्काल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
खबर के मुताबिक ये घटना ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के आर्यन रेसीडेंसी और लॉयड हॉस्टल की है. शुक्रवार की रात को हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मेस में गलत खाना परोसा गया था, जिसके बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. कई बच्चों ने पेट में दर्द और उल्टियों की शिकायत की. जिसके हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते ये संख्या बढ़ती चली गई.
खाना खाने के बाद बीमार हुए छात्र
घटना के बाद तत्काल बीमार छात्रों को पास के अस्पताल ले जाया गया. कई छात्र तो अपने आप ही अस्पताल पहुंच गए. जिसके बाद उन सभी को अस्पताल में एडमिट कर इलाज शुरू किया गया. इन छात्रों की हालत अब बेहतर बताई जा रही है. सभी छात्रों की तबीयत स्थिर बनी हुई है. कुछ छात्रों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल में छुट्टी भी दे दी गई है.
हॉस्टल के संचालक पर छात्रों को गलत खाना परोसने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को शिवरात्रि में व्रत का खाना परोसा गया था, जिसके बाद छात्रों की तबीयत बिगड़ी. घटना की खबर मिलने के बाद बच्चों के अभिभावक भी परेशान हो गए और बच्चों का हालचाल जानने के लिए फोन आने लगे.
छात्रों की शिकायत के बाद इस मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फूड विभाग की टीम ने खाने के सैंपल भी कलेक्ट किए हैं. खाने की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)