Noida News: अब ऐप के जरिए रखा जाएगा पानी का रिकॉर्ड, जानिए क्या-क्या होगी सुविधा
Noida: नोएडा में लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए प्राधिकरण ने विशेष तैयारी कर ली है. अब अगले महीने से प्राधिकरण लोगों के घर में पानी का स्मार्ट मीटर लगाएगी.
Noida: नोएडा में लोगों को स्मार्ट बनाने के लिए प्राधिकरण ने विशेष तैयारी की है. जिसके तहत अब अगले महीने से प्राधिकरण लोगों के घर में पानी के स्मार्ट मीटर लगाएगी. इसके लिए एक कंपनी को मीटर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट भी दे दिया गया था. इसके साथ एक मोबाइल ऐप भी बनाया जा रहा है. जो लोगों के पानी के इस्तेमाल पर नजर रखेगा. इतना ही नहीं प्राधिकरण ने जगह-जगह पर सर्वे भी करना शुरू कर दिया है. जिससे जमीनी स्तर पर पानी के स्तर का पता लग सकेगा. वहीं मीटर के लिए 9.50 करोड़ का बजट भी तैयार हो गया है. जिससे नोएडा में पहले फेज में 5000 स्मार्ट मीटर लगाई जा सकेंगे.
ऐप से लोगों को होगा फायदा
प्राधिकरण की ओर से लगने वाले इस मीटर और ऐप की जानकारी देते हुए नोएडा अथॉरिटी के जनरल मैनेजर पी. के कौशिक ने एबीपी को बताया यह ऐप लोगों के लिए काफी कारगर साबित होगा. ऐप के जरिए नोएडा में रहने वाले निवासी और औद्योगिक क्षेत्र के लोग आसानी से ऐप पर अपनी शिकायत रजिस्टर कर सकते हैं. चाहे उनको पानी सप्लाई में किसी तरह की दिक्कत हो या पानी का प्रेशर कम हो. ज्यादा बिल की समस्या आदि यहीं नहीं वो अपने रोजाना की खपत को आसानी से ऐप के जरिये मैनेज कर सकेंगे. प्राधिकरण के मुताबिक फरवरी के चौथे हफ्ते तक इसकी शुरुआत की जाएगी. फिलहाल स्मार्ट मीटर के साथ ऐप के डिजाइन पर चर्चा जारी है.
ऐप कैसे करेगा काम
इस ऐप को सफल बनाने के लिए प्राधिकरण के जल और सीवर विभाग में एक मॉनिटर रूम बनाया जाएगा. जहां से अधिकारी मीटर की निगरानी करेंगे. वहां से बैठकर यह देख सकेंगे कि कहां कितने पानी की सप्लाई की जा रही है. वहीं अब स्मार्ट मीटर से रीडिंग लेने के लिए किसी को उपभोक्ता के घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोबाइल ऐप से ही पानी के खपत के हिसाब से बिल की गणना की जाएगी. ये उपभोक्ता को उसके मोबाइल ऐप पर भी पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें-
UP Corona Update: यूपी से कोरोना को लेकर आ गई ये राहत भरी खबर, जान लीजिए अपने जिले का भी हाल