UP News: देश में नए कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है. दिल्ली में भी तेजी से कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही है. अब दिल्ली से लगे यूपी के नोएडा में भी कोरोना के नए मामलों में कमी आने लगी है. पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा में 287 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.


कम हुए मामले
यूपी के गौतम बुद्ध नगर के नोएडा जनपद में कोरोना के मामलों को लेकर राहत भरी खबर सामने आई है. जहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. वहीं नोएडा में पिछले दो घंटे के दौरान दो लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. वहीं इस दौरान जनपद में 708 कोरोना संक्रमित मरीज वापस ठीक होकर घर गए हैं. जबकि अब भी नोएडा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,669 है. हालांकि नोएडा से लगे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के क्षेत्र में भी कोरोना के मामलों में इस दौरान कमी देखी गई है.


सख्ती का असर
नोएडा में कोरोना के मामलों में कमी आने के साथ ही वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है. बता दें कि पिछले कई दिनों से देश सहित यूपी में कोरोना के मामले बढ़ने पर सख्ती बढ़ाई गई थी. अब सख्ती का अगर देश के साथ राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. यूपी में भी कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है. जबकि दिल्ली में भी कोरोना के केस पहले के मुकाबले तेजी से कम हो रहे हैं. इसको देखते हुए कुछ मामले अब धीरे-धीरे कुछ मामलों में राहत देने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं दिल्ली में तो वीकेंड कर्फ्यू तक हटा दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Noida Suicide News: नोएडा में अलग अलग जगहों पर दो महिलाओं समेत पांच लोगों ने की आत्महत्या, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने नोएडा में तो पुष्कर सिंह धामी ने पोरी गढ़वाल में किया door-to-door कैंपेन, देखें तस्वीरें