(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Letter: अब पत्र के माध्यम से पूर्व आईपीएस के बेटे ने दी सफाई, आईटी की रेड में बेसमेंट से मिली बेशुमार दौलत
Noida: दिल्ली से सटा नोएडा बीते दिनों से एक पूर्व आईपीएस के घर में पड़े छापे को लेकर सुर्खियों में है. आईटी की रेड में पूर्व आईपीएस के घर से बेशुमार दौलत मिली थी.
Noida News: दिल्ली से सटा नोएडा बीते दिनों से एक पूर्व आईपीएस के घर में पड़े छापे को लेकर सुर्खियों में है. छापा भी इतना बड़ा जो एक आम आदमी के होश उड़ा सकता है. क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक पूर्व आईपीएस के घर से करोड़ों रुपए बरामद किए हैं.
वायरल पत्र
अपने बंगले से मिले करोड़ों के खजाने पर पूर्व आईपीएस ने सफाई देते हुए कहा था कि उनका बेटा कारोबार करता है. घर से ही व्यवसाय संचालित करता है और अब इस मामले में पूर्व आईपीएस नारायण सिंह के बेटे सुयश सिंह ने भी एक पत्र लिखकर सफाई दी है. पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. जिसमें सुयश सिंह अपने बंगले के नीचे मिले बेसमेंट में करोड़ों की संपत्ति को ले कर सफाई दे रहे हैं.
क्या दी सफाई
पूर्व आईपीएस नारायण सिंह के बेटे सुयश सिंह ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें सुयश ने लिखा कि हमारे घर में एक पारिवारिक फॉर्म चलता है. जो कि उपभोक्ताओं को प्राइवेट और लॉकर्स की सुविधा किराए पर उपलब्ध कराती है. 29 जनवरी को अधिकारियों ने हमारी लॉकर्स में सर्वे की कार्यवाही की. इस कार्यवाही के दौरान फर्म से संबंधित दस्तावेज अधिकारियों को निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराए गए थे. हमारे व्यापार से संबंधित सभी नियमों का हमने पूर्ण पालन किया है और व्यवसाई क्या निजी स्तर पर कोई त्रुटि नहीं पाई गई. हमारे यहां जितने भी ग्राहक हैं उनमें से ही कई ग्राहकों ने आईटी विभाग को सहयोग किया है. इसीलिए मीडिया के बंधु आयकर विभाग की प्रेस रिलीज का इंतजार करें.
जांच कर रहा विभाग
बता दें की आयकर विभाग ने अब तक पूर्व आईपीएस के बंगले के बेसमेंट में 600 लॉकर के अंदर से 5.77 करोड रुपए बरामद किए हैं. आयकर विभाग अब इस मामले की जांच कर रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022 : नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में गिनाईं अपने सरकार की उपलब्धियां, यूपी की अर्थव्यवस्था पर कही यह बात