देश भर में आज ईद (eid ul fitr 2022) का त्योहार मनाया जा रहा है, ऐसे में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हुई हिंसा के बाद अब एनसीआर में ईद के मौके पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस की कोशिश है कि ईद का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और किसी भी तरीके से कोई दिक्कत न हो. यही वजह है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में लोग आज यानी ईद वाले दिन सड़कों पर नमाज नहीं अदा कर सकेंगे.
इसके साथ ही गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) में भी ईद को लेकर पुलिस प्रशासन ने तमाम धर्मगुरुओं के साथ बैठक की. बता दे कि गौतमबुद्धनगर जिले में 1 मई से 31 मई तक धारा 144 को भी बढ़ा दिया गया है जिसका मतलब है की सड़कों पर लोग एक साथ भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकेंगे.
सड़क पर नहीं पढ़ी जाएगी नमाज
दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लोग आज सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकेंगे. दरअसल ईद मनाए जाने को लेकर और नमाज पढ़ने के मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने जिले के मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं से बातचीत की थी. उन्होंने बताया कि जिले में लोग ईद वाले दिन नमाज पढ़ेंगे इसको लेकर जिले के मस्जिदों में जरूरी सुविधाओं की सभी व्यवस्था कर दी गई है. इसके साथ सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है, अभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं.
गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू
वहीं अगर दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले की बात करें तो जिले में 1 मई से 31 मई तक धारा 144 को बढ़ाया गया है. इसकी वजह से सड़कों पर एक साथ 4 या उससे ज्यादा लोग सार्वजनिक तौर पर जमा नहीं हो सकते. इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. लोग किसी तरह का जुलूस या यात्रा नहीं निकाल सकेंगे.
मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात
गौतमबुद्धनगर जिले में ईद वाले दिन किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने जिले के मुस्लिम धर्मगुरुओं से बात की और उन्हें कोरोना गाइडलाइन के तहत त्योहार मानने को कहा. वहीं नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया की नोएडा के मस्जिदों के आस-पास पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों से अपील भी की गई है कि वे अफवाह ना फैलाएं.
Gorakhpur: ईद पर सेवईयों से सजा गोरखपुर का ये बाजार क्यों है इतना फेमस? जमकर खरीदारी कर रहे लोगों ने बताई ये बात