Noida Authority: हमारे बीच रह रहे कई ऐसे लोग होते हैं जो तरह तरह के जानवर पालना पसंद करते हैं. अगर आप भी जानवर रखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए काम की है. नोएडा में प्राधिकरण सभी जानवरों के रजिस्ट्रेशन के अभियान की शुरुआत कर दी है. लोगों की मांग पर प्राधिकरण अलग-अलग सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन कैंप लगाने की बात भी कर रहा है.


रजिस्ट्रेशन क्यों है जरूरी
रजिस्ट्रेशन की जानकारी देते हुए नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने एबीपी को बताया कि पेट्स रजिस्ट्रेशन से रखने वाले मालिकों को फायदा होगा. रजिस्टर्ड पेट्स को एन्टी रैबीज टीका लगवाने की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी. उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने पिछले साल एक ऐप लॉन्च किया था. जिसके जरिये लोग अपने पेट्स का रजिस्ट्रेशन कर सकते थे. लेकिन लोगों ने ऐप को लेकर जागरूकता नहीं दिखाई. जिसके बाद अब प्राधिकरण ने रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है. अगर 14 फरवरी तक लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो 15 फरवरी से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनसे जुर्माने के तौर पर एक हजार रुपए वसूले जाएंगे.


जागरूकता के लिए कैम्प
प्राधिकरण ने लोगों को जागरूक करने के लिए अब तक शहर में तीन कैंप लगाए हैं. जिससे लोगों को पेट्स रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक किया जा सके. वहीं प्राधिकरण ने यह भी जानकारी दी कि अगर कोई अपने सेक्टर सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है आवेदन कर सकता है. शहर में अब तक 359 पेट्स रजिस्टर्ड हैं.


कैसे करें रेजिस्ट्रेशन
रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्राधिकरण के दिए हुए नोएडा पेट्स रजिस्ट्रेशन ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप घर बैठकर ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पांच सौ रुपए का शुल्क भी लगेगा. ये एक साल के लिए चलेगा. इसके बाद प्राधिकरण आपके पेट्स एंटी रैबीज का टीका भी लगाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: प्रयागराज की घटना पर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बड़ा बयान, जानिए- जयंत चौधरी पर क्या बोले


UP Election 2022: सपा के मुफ्त बिजली के वादे पर मथुरा में अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- अरे भाई अखिलेश...