Noida News: बच्ची की हत्या का आरोपी निकला दादी का प्रेमी, पुलिस की जांच में हुए कई बड़े खुलासे
Crime News: नोएडा के थाना फेस-2 के इलाबास गांव में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में बीते 28 दिसंबर को एक तीन साल के मासूम का शव मिला था. हत्या के आरोप में पुलिस ने दादी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है.
Noida Police: नोएडा के थाना फेस-2 के इलाबास गांव में स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग में बीते 28 दिसंबर को एक तीन साल के मासूम का शव मिला था. अब इस घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए इस आरोपी ने पहले मासूम बच्ची को किडनैप किया और फिर रेप करने के बाद उसकी बेरहमी से ईंट से कुचलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को प्लाई बोर्ड की लकड़ी से ढक दिया. ये आरोपी मृतक मासूम माही की दादी का प्रेमी हैं. वहीं पुलिस अब हत्या में दादी की भूमिका के जांच में जुट गई है.
एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र अंतर्गत इलाबास गांव की निर्माणाधीन बिल्डिंग में 28 दिसंबर को एक शव बरामद हुआ था. यह शव तीन वर्षीय बच्ची का था. पुलिस के मुताबिक बच्ची की दादी ने 25 दिसंबर को फेस-2 थाने में अपनी पोती के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मासूम की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को बीते 28 दिसंबर की सुबह सूचना प्राप्त हुई कि इलाबास गांव में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो यह शव उसी तीन वर्षीय बच्ची का शव पड़ा हुआ था. जिसकी शिकायत इसकी दादी ने 25 दिसंबर को दी थी. उसके मृतिका की मां ने अपनी सास नीरज और देवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने मंगलवार को हेमंत नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी उम्र करीब 50 वर्ष है.
हेमंत की हैवानियत
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में आरोपी ने अपना आरोप कबूल करते हुए एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया. इसने बताया कि उसका और मृतिका तीन वर्षीय बच्ची की दादी नीरज का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. वह नीरज शर्मा से शादी करना चाहता था जिसमें ये बच्ची रोड़ा बन रही थी. जिसके चलते हेमंत की गंदी और हैवानियत भरी नीयत इस मासूम के ऊपर पड़ी तो इसने एक प्लान बनाया. उसने चॉलकेट खिलाने के बहाने खेलती हुई बच्ची को घर के बाहर से बीते 24 दिसम्बर को ले गया. आरोपी ने मासूम को लगातार चार दिन अपने साथ रखा और हैवानियत करता रहा. उसके बाद इस दरिंदे ने एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में ले जाकर बच्ची के ऊपर ईंट से कई बार वार किया. जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई और आरोपी फरार हो गया.
दादी की भूमिका पर जांच
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मासूम का पिता एक हत्या के आरोप में जेल में बंद है. मां अपने मायके बदायूं में रहती है. बच्ची यहां अपनी दादी और चाचा के साथ रह रही थी. बच्ची की कस्टडी को लेकर मां और दादी के बीच विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस वारदात में दादी की भूमिका है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. अगर कोई तथ्य निकलकर सामने आता है तो उसके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल हेमंत उर्फ मुनीम (करीब 55 बर्षीय) सब्जी मंडी के पास सेक्टर 88 में रह रहा था जहां से पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- अखिलेश यादव जीतेंगे इतनी सीटें, फिर चले जाएंगे विदेश