Noida News: कोरोना के मामले बढ़ते ही नोएडा में पाबंदियां, जानें मॉल और रेस्टोरेंट को लेकर क्या है नई गाइडलाइन
गौतमबुद्धनगर में भी कोरोना संकट को देखते हुए तमाम नई पाबंदियां आज से लागू हो जाएंगी. इनके तहत आज से रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और मॉल को केवल 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति है.
Noida News: देश के तमाम राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना संक्रमण (Corona Virus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. गंभीर हालात को देखते हुए प्रदेश के तमाम जिलों में एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं. इसी कड़ी में नोएडा (Noida) जिला प्रशासन द्वारा भी कई प्रतिबंध लगाए गए हैं. इनके तहत जिला प्रशासन ने रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स और मॉल को केवल 50% क्षमता पर संचालित करने की अनुमति दी है. वहीं जिम और स्विमिंग पूल को बंद कर दिया गया है. वहीं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एलवाई ने लोगों से अपील की है कि गैर-जरूरी यात्रा न करें और बेहद जरूरी हो तभी घर से निकलें.
गौतमबुद्धनगर में बुधवार को सक्रिय मामलों की संख्या हुई 1100 से ज्यादा
बता दें कि बुधवार को गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में सक्रिय मामले 1,000 का आंकड़ा पार कर गए. दरअसल यहां पिछले 24 घंटे में 511 कोरोना के नए मामले सामने आए जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1100 से ज्यादा हो गई है. वहीं जिले में नए प्रतिबंध आज से लागू हो जाएंगे.गौरतलब है कि मंगलवार को, सरकार ने सभी जिलों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रात के कर्फ्यू को दो घंटे तक बढ़ाने के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की. बता दें कि पिछले साल 24 दिसंबर को पूरे यूपी में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की लागू किया गया था. वहीं जनवरी तक कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को बंद करने की भी घोषणा की गई थी. इसके साथ ही कहा गया था कि 1,000 से अधिक सक्रिय मामलों वाले जिलों को आगे प्रसार को रोकने के लिए अतिरिक्त निवारक उपाय करने होंगे.
वहीं राज्य सरकार के निर्देशानुसार गुरुवार यानी आज से नोएडा में नए प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. आइए जानते हैं क्या-क्या पाबंदी लगाई गई है.
ये लगाई गई हैं पाबंदियां
- सभी जिम और स्विमिंग पूल बंद.
- रेस्तरां, बार, भोजनालय, मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल 50% क्षमता के साथ होंगे संचालित
- बंद बैंक्वेट हॉल में शादियों और अन्य सामाजिक समारोहों में भी 100 मेहमानों की कैप लगाई गई है.
- खुले मैदान में सभा भी 50% तक सीमित होगी.
किसी भी आर्थिक गतिविधि को रोका नहीं जाएगा- डीएम
वहीं कर्फ्यू के समय के दौरान फूड डिलिवरी पर फैसला लेने को लेकर डीएम ने कहा, लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों के परामर्श के बाद गुरुवार दोपहर तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी. डीएम ने कहा कि,“मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि किसी भी आर्थिक गतिविधि को रोका नहीं जाएगा और किसी पास की जरूरत भी नहीं होगी. हालांकि रात में लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. निजी कंपनियों और प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया जाएगा कि वे न्यूनतम कर्मचारियों को कार्यालय में बुलाएं. यदि अधिकारियों को रात की पाली के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें उनके आधिकारिक पहचान पत्र के आधार पर काम और घर के बीच आने-जाने की अनुमति दी जाएगी. ”
1100 मरीजों में से अस्पतालों में सिर्फ 16 मरीज ही भर्ती हैं
इसके साथ ही डीएम ने ये भी कहा कि जिले में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता अभी भी कम है और घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि, “हालांकि मामले बढ़ रहे हैं, ज्यादातर रोगियों की स्थिति स्थिर है. जिले में 1100 से ज्यादा मरीजों में से अस्पतालों में सिर्फ 16 ही भर्ती हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर या बिस्तर खोजने के लिए अब तक किसी ने भी हमारी मदद नहीं मांगी है. ”
ये भी पढ़ें
IT Raid: छापेमारी में अखिलेश के करीबी के घर मिली 45 करोड़ की अघोषित आय, विभाग ने किये कई और खुलासे