Noida में फिर बढ़ने लगे कोरोना केस, 31 मई तक लागू की गई धारा 144, जानें क्या कहते हैं आंकड़े
दिल्ली एनसीआर से लगे यूपी के नोएडा में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी गई है. सरकार ने ये फैसला तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लिया है.
Noida Corona News: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) से लगे यूपी के नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी देखी गई है. इसके बाद अब सरकार द्वारा यूपी के नोएडा यानि गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) में में 31 मई तक धारा 144 लागू (Section 144) कर दी गई है. हालांकि नोएडा में मास्क और कई नियमों में सख्ती सरकार ने पहले ही बढ़ा दी थी.
क्यों हुआ फैसला?
यूपी के गाजियाबाद और नोएडा में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है. इसको देखते हुए पिछले दिनों सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद और लखनऊ समेत राज्य के सात जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया था. हालांकि स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. अब एक बार फिर सरकार ने तेजी से बढ़ते मामलों के देखते हुए एक सख्त फैसला किया है. सरकार नोएडा में 31 मई तक धारा 144 लागू कर दी है. बताया जा रहा है कि सरकार का ये फैसला नोएडा में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए लिया गया है.
क्या बोले पुलिस कमिश्नर?
गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस दौरान शीर्ष अधिकारियों की अनुमति के बगैर कोई धरना और भूख हड़ताल भी नहीं होगी. किसी भी सार्वजनिक जगहों पर कोई पूजा और नमाज की अनुमति नहीं दी जाएगी. वहीं स्कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का ध्यान रखा जाएगा. बच्चों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू किया जाएगा.
डीएम ने क्या की थी अपील?
बता दें कि नोएडा में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के हर रोज सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. इस दौरान काफी स्कूली बच्चों के भी संक्रमित होने की खबरें सामने आई थीं. पिछले दिनों नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए डीएम ने एडवाजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे घबराये नहीं. उन्होंने कहा कि जिले में 15 से 18 साल के 84 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 12 से 14 साल के 49 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगी है, जबकि 18 से ऊपर के सभी को वैक्सीन लग चुकी है.