Dussehra 2023 Noida Traffic Plan: दशहरा को देखते हुए नोएडा यातायात प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. दशहरे की भीड़ को मद्देनजर रखते हुए, कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. इसके चलते कुछ रास्ते बंद कर दिए गए हैं, वहीं कुछ रास्तों पर केवल एकतरफा ट्रैफिक चलेगा. अगर आप भी दशहरे के दिन घूमने जा रहे हैं तो नोएडा ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान जान लीजिए.


मंगलवार को देश भर में दशहरा पर्व मनाया जाएगा. इस मौके पर जगह-जगह मेले लगेंगे और रावण दहन किया जाएगा. इसी तरह का कार्यक्रम नोएडा स्टेडियम और सेक्टर 62 में भी है. इसलिए सेक्टर-21ए नोएडा स्टेडियम और सेक्टर-62 के चारों ओर जाम लगने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन जारी किया है. यह डायवर्जन दोपहर दो बजे लागू होगा और देर रात तक जारी रहेगा. पुलिस ने इस डायवर्जन प्लान में कुछ वैकल्पिक रास्ते भी बताए हैं.


ट्रैफिक पुलिस ने किया हेल्पलाइन नंबर 
परिवर्तित मार्ग को लेकर किसी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है. किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव के मुताबिक किसी को दिक्कत होने पर ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नंबर- 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है. 


इन रास्तों को किया गया बंद
-सेक्टर 12,22,56 से स्टेडियम तक जाने वाले वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
-सेक्टर 10,21 यू टर्न से स्टेडियम की ओर 12,22,56 तिराहा तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
-सेक्टर 8,10,11,12 चौक से स्टेडियम चौक होकर मोदी मॉल तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
-सेक्टर 22,22,24  थाना सेक्टर 24 तिराहा से एडॉब/ रिलायंस चौक सेक्टर 21,25 मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.
-सैक्टर 20,21,25,26 जलवायु विहार चौक से सैक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक से एडॉब चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
-सैक्टर 22,23,24 थाना सैक्टर 24 तिराहा से एडॉब / रिलाइन्स चौक, सैक्टर 21,25 मोदी मॉल चौक तक वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.


इन रास्तों को किया गया डायवर्ट 
-रजनीगंधा चौक की ओर से सैक्टर 12,22,56 तिराहा की ओर होकर जाने वाला यातायात सैक्टर 10,21 यू-टर्न से जलवायु विहार चौक से निठारी होकर सैक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी, गिझौड होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
-सैक्टर 12,22,56 तिराहा से स्टेडियम चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 57 चौराहा, गिझौड चौक से सैक्टर 31,25 चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
-सैक्टर 12,22,56 तिराहा से रजनीगंधा चौक की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 12,22,56 तिराहा से मैट्रो अस्पताल चौक, सैक्टर 8,10,11,12 चौक से हरौला / झुण्डपुरा चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.


ये होंगे वैकल्पिक रास्ते 
-सैक्टर-62 चौकी की ओर से वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा. यह वाहन सैक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.
-आवश्यकता पड़ने पर वैल्यू बाजार सैक्टर-62 तिराहा से सैक्टर-62 चौकी की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा. यह वाहन सैक्टर 59 तिराहा (पूर्व में मामूरा चौक) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे
-आवश्यकता पड़ने पर सीडेक सी-32 कम्पनी की ओर से पीएमओ की ओर आने वाले वाहनों को प्रतिबन्धित किया जायेगा. यह वाहन सैक्टर-62 पुलिस चौकी चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे.


कहां होगी पार्किंग की व्यवस्था 
दशहरा पर्व देखने आने वालों के वाहन पार्क करने के लिये असुविधा न हो इस बात का ध्यान भी ट्रैफिक पुलिस ने रखा है. ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि पर्व को देखने आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए मोदी मॉल एवं रिलायंस के मध्य खाली स्थान पर पार्किंग समुचित व्यवस्था बनाने की बात कही गई है. 


ये भी पढ़ें: Air Pollution: जहरीली हो रही है नोएडा, गाजियाबाद की हवा, AQI रहा बेहद खराब, जानें- प्रमुख शहरों का हाल