शादी में DJ बजाने और आतिशबाजी करने पर करेंगे बहिष्कार, मुस्लिम समाज के उलेमाओं का बड़ा फैसला
नोएडा (Noida) में मुस्लिम (Muslim) समाज के उलेमाओं ने शादी में डीजे (DJ) बजाने और आतिशबाजी करने वालों का बहिष्कार करने की बात कही है.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित नोएडा (Noida) में मुस्लिम (Muslim) समाज के उलेमाओं का बड़ा फैसला लिया है. उलेमाओं ने शादी में डीजे (DJ) बजाने और आतिशबाजी करने वालों का बहिष्कार करने की बात कही है. उनका कहना है कि जो भी परिवार डीजे बजवाएगा और आतिशबाजी करेगा उसका बहिष्कार होगा. उस निकाह में कोई भी उलेमा शामिल भी नहीं होगा.
नोएडा में उलेमाओं ने कहा, "जिस शादी में डीजे बंजेंगे और आतिशबाजी होगी, न कोई उसमें शामिल होगा. चाहे गाड़ी में बजे या कहीं पर भी, जिस शादी में डीजे बजेंगे तो हम न ही उनके दावत में शामिल होंगे और न ही उनके शादी में शामिल होंगे. बल्कि डीजे बजाने वालों की पहचान करके उनके जनाजे में भी शामिल नहीं होंगे. इसके लिए हम सब तैयार हैं."
ऐसे शुरू हुआ विवाद
वहीं इससे पहले दादरी की नई आबादी से एक बारात जा रही थी. जिसमें डीजे बजने के साथ ही आतिशबाजी हो रही थी. उसी समय ये विवाद शुरू हुआ. दरअसल, डीजे और आतिशबाजी का विरोध दादरी के उलेमाओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया. उलेमाओं का कहना था कि इस्लाम में इस तरह की चीजें हराम मानी जाती है. जिसके बाद नोएडा स्थित दादरी के उलेमाओं ने इस संबंध जानकारी देते हुए अपने फैसला बताया.
दादरी के उलेमाओं का कहना था कि इस्लाम में हराम होने के बाद भी लोग डीजे बजा रहे हैं. इससे लोग बाज नहीं आते हैं. लोग निकाह के अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी डीजे बजता है. इसके अलावा लोग आतिशबाजी भी करते हैं. बारात के दौरान जब ये विवाद चल रहा था, तभी मौलान और उलेमा इकट्ठा हो गए. अब उलेमाओं ने ऐसी बारातों का बहिष्कार करने का फैसला लिया है.
हालांकि अभी उलेमाओं के इस फैसले पर वहां मौजूद लोगों ने जबरदस्त समर्थन किया. वहां मौजूद लोग भी उलेमाओं के बात से सहमत दिखाई दिए.