UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से गुजरती हुई देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने गंतव्य तक जाने वाली करीब दो दर्जन ट्रेनों (Train) को फिर से बहाल कर दिया गया है. ये ट्रेनें 17 मई को रद्द की गई थीं. दरअसल, राज्य के गोंडा जंक्शन स्टेशन (Gonda Junction) पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा था इस वजह से इन ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था. इनमें राजधानी लखनऊ से निकलने वाली तीन ट्रेनें भी शामिल हैं. 


इन ट्रेनों को फिर से किया गया है बहाल 


रेलवे ने राजधानी लखनऊ से गोरखपुर, लखनऊ से बरौनी, लखनऊ से पटना (पाटलीपुत्र) जाने वाली तीन ट्रेनों सहित दो दर्जन यात्री रेलगाड़ियों को बहाल कर दिया है. इनमें गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर, गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर, ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर, छपरा कचहरी-गोरखपुर-छपरा कचहरी, दरभंग-नई दिल्ली-दरभंगा, न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर-जलपाईगुड़ी, आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस, आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस, छपरा-मथुरा-छपरा, जयनगर-अमृतसर-जयनगर, कटिहार-अमृतसर-कटिहार, रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल, दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा, सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. यूपी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का गंतव्य पंजाब, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है.


Kanpur: DM और SP का विकास दुबे के परिजनों पर एक्शन, 11 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपति की जब्त


इंतजार किस बात का, करा ले रिजर्वेशन


करीब एक महीने बाद ट्रेन बहाल होने से ऊपर दिए गए रूटों के यात्रियों को बड़ी सुविधा हो गई है.  दरअसल, गर्मी के मौसम में बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने पर लोग अपने-अपने घरों की ओर कूच करते हैं. ऐसे में ट्रेन की कमी न केवल ऐसे लोगों बल्कि कई यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही थीं.  वहीं अब ट्रेन के पटरी पर लौट आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन बहाल करते ही इनकी रिजर्वेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एडवांस के साथ ही तत्काल की व्यवस्था भी शुरू कर दी है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पी.के.सिंह ने बताया कि अधिकांश ट्रेनें 10 जून से फिर से शुरू की गई हैं जबकि कुछ ट्रेनें जल्द बहाल की जाएंगी जिससे यात्रियों को काफी मदद मिलेगी.


ये भी पढ़ें - 


Azamgarh By Election: अनिल राजभर ने आजमगढ़ उपचुनाव को लेकर किया बड़ा दावा, सपा और ओमप्रकाश राजभर पर साधा निशाना