Uttar Pradesh News: उत्तर रेलवे (Northern Railway) लखनऊ मंडल (Lucknow Division) का चारबाग रेलवे स्टेशन (Charbagh railway station) अपने ऐतिहासिक महत्त्व, बेमिसाल खूबसूरती और पारंपरिक संस्कृति की अमूल्य धरोहर के रूप में जाना जाता है. ब्रिटिश साम्राज्य से लेकर वर्तमान के समृद्ध और सशक्त भारत तक के प्रत्येक काल खंड में इस स्टेशन की भव्यता और खूबसूरती लगातार निखरती गयी. चारबाग रेलवे स्टेशन को उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) द्वारा प्रथम पुरस्कार दिया गया है. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) में केन्द्र सरकार के सभी भवनों में से चारबाग रेलवे स्टेशन को सजावट के लिए चुना गया.
तिरंगे की रोशनी से सजाया गया
पूरे भारत में मनाये जाने वाले “आजादी के अमृत महोत्सव” और “हर घर तिरंगा” (Har Ghar Tiranga Campaign) के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत जब मंडल द्वारा 75वीं वर्षगांठ के उत्सव को आयोजित करते हुए खूबसूरती की इस बेमिसाल ईमारत को तिरंगी रोशनी के प्रकाश से सजाया गया तो इस ऐतिहासिक स्टेशन की खूबसूरती और भव्यता और अधिक निखर गई.
इस वजह से मिला प्रथम पुरस्कार
बता दें कि, इस इमारत की खूबसूरती और सौंदर्य को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस दिवस विशेष के लिए लखनऊ में सजाई गई समस्त केन्द्र सरकार के भवनों एवं इमारतों में लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन को उसकी साज-सज्जा के लिए प्रथम पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया है.
मंडल रेल प्रबंधक ने की सराहना
इस विषय में मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने मंडल के विद्युत विभाग की विशेष सराहना की. उन्होंने इस साज-सज्जा के कार्य में अपना योगदान देने वाले मंडल के अन्य विभागों और कर्मचारियों को बधाई दी.
Ayodhya News: लता मंगेशकर के नाम से अयोध्या में चौराहा बनाने का संतों ने किया विरोध, जानें- वजह