Covid-19: दिल्ली ही नहीं, नोएडा में भी बीते छह महीने के बाद कोरोना के नए केस का टूटा रिकॉर्ड , आए इतने ज्यादा मामले
Covid-19: दिल्ली ही नहीं पड़ोसी शहर नोएडा में भी कोरोना के मामलों का रिकॉर्ड टूटने लगा है. बता दें कि यहां मंगलवार को छह महीने बाद सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.
Covid-19: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ही नहीं कोरोना संक्रमण पड़ोसी शहर नोएडा में भी अपने पांव पसार रहा है. गौतमबुद्धनगर में 6 महीने बाद मंगलवार को 28 नए कोविड मामले सामने आए. गौरतलब है कि 7 जून (34 मामले) के बाद मंगलवार को एक दिन में दर्ज किए गए ये सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ दिसंबर में नोएडा में करोना के कुल 120 मरीज सामने आए हैं.
गौतमबुद्धनगर में वर्तमान में 82 एक्टिव मामले हैं
वहीं अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में जिले में 82 एक्टिव मामले हैं और सभी मरीज होम क्वारंटाइन में हैं. वहीं टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोविड के मामले बढ़ रहे है, लेकिन यह जिले भर में किए जा रहे टेस्ट की संख्या में वृद्धि के कारण है. हम अस्पतालों में रोगसूचक मरीजों के टेस्ट, ट्रैकिंग और भर्ती करने की रणनीति का पालन कर रहे हैं.” आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले सप्ताह में जिले भर में प्रतिदिन औसतन 3,500 टेस्ट किए जा रहे हैं, जो पिछले दिनों में किए गए टेस्टों की संख्या से कम से कम 1,000 ज्यादा हैं.
गाजियाबाद में मंगलवार को 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने
इस बीच, गाजियाबाद में मंगलवार को 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. इनमें एक 10 वर्षीय बच्चा भी शामिल है, जो हाल ही में यूके से लौटा है. ज्यादातर मरीजों ने बुखार, सर्दी और खांसी की शिकायत की है, जबकि दो बिना लक्षण वाले हैं. अधिकारियों ने कहा कि ये सभी होम आइसोलेशन में हैं.
जिले में दिसंबर में अब तक 95 मामले दर्ज किए गए हैं
बहरहाल नए मामलों के साथ, जिले में दिसंबर में अब तक 95 मामले दर्ज किए गए हैं, जो जुलाई के बाद से सबसे अधिक है जब 65 मामले सामने आए थे.नवंबर से मामलों की संख्या में 16 गुना वृद्धि हुई है, जब केवल छह मामले देखे गए थे. वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जिन केंद्रों पर कोविड परीक्षण किए जा रहे हैं, उन्हें “मेरा कोविड केंद्र” के रूप में जाना जाएगा और उनका विवरण उसी नाम से मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. वर्तमान में गाजियाबाद में 42 और जीबी नगर में 12 केंद्र संचालित हो रहे हैं.
वहीं ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिले में 25 दिसंबर से ही रात्रि कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक) लगा दिया गया है. वहीं धारा 144 को भी 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है.
ये भी पढ़ें