UP Politics: सुभासपा में बगावत पर पहली बार आई ओम प्रकाश राजभर के बेटे की प्रतिक्रिया, बताई ये वजह
ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) ने सुभासपा (SBSP) में होने वाली वजह का कारण बताया है.
UP News: अपने बयानों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले सुभासपा (SBSP) प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को सोमवार को बड़ा झटका लगा. तब सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित 30 लोगों सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अब पार्टी में बगावत की खबरें आने के बाद ओपी राजभर के बेटे अरुण राजभर (Arun Rajbhar) का बयान सामने आया है.
अरुण राजभर ने कहा, "सुभासपा एक प्रयोगशाला है. ओम प्रकाश राजभर ने उन्हें राजनीति सीखाई और उन्हें राजनीति में लेकर आए. हमें नहीं मालुम की इन्होंने अचानक इस तरह का फैसला क्यों लिया. वे हमारे साथी थे और लंबे समय तक हमारे आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया. लेकिन कुछ वजह रही होगी, कार्यकर्ता किसी एक वजह पर नाराज रहे होंगे."
Etah News: राकेश टिकैत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग, किसान नेता पवन ठाकुर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
क्यों छोड़ी पार्टी?
ओपी राजभर के बेटे ने कहा, "हम जानकारी लेने में लगे हुए हैं कि वे किस वजह से नाराज थे. हम उनसे बात करने में लगे हुए हैं. उन्हें भी हमसे बात करनी चाहिए वे क्यों नाराज थे और क्या कमियां हैं. अगर किसी कार्यकर्ता के वजह से नाराजगी हुई है तो हम बीच में नया रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो मुझे लगता है किसी न किसी विपक्षी पार्टी के इशारों पर इस तरह का खेल हुआ है. ये अचानक ऐसा नहीं हो सकता हैं."
उन्होंने कहा कि मैंने खुद कुछ समय पहले बात की थी. उनकी संख्या 25 बताई जा रही है लेकिन उसमें हमारी पार्टी के केवल तीन ही नेता हैं. बाकी लोग हमारी पार्टी में पहले टिकट के लिए आए थे, उसके बाद वे चले गए थे. कुछ ऐसे लोग भी थे जो दूसरे दलों में थे वे हमारी पार्टी की छवि खराब करने के लिए आए थे. कुल मिला जुलाकर दो या तीन लोग ही हैं जो पार्टी छोड़कर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Watch: लिफ्ट में बच्चे को कुत्ते ने काटा, दर्द से कराहने लगा मासूम, बेफिक्र होकर निकल गई महिला