सपा नेता आजम खान की रिहाई (Azam Khan Release) के बाद समाजवादी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई है. सपा पूरी तरह अपने आप को आजम खान के साथ खड़ी दिखा रही है. इस बीच आजम की रिहाई पर सपा नेता नरेश उत्तम (SP leader Naresh Uttam) ने कहा है कि, आजम खान पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. उनके साथ जो भी अन्याय हुआ, उसे अखिलेश यादव और अन्य नेताओं ने संसद और सड़कों पर उठाया. 


बीजेपी अन्याय की पार्टी-नरेश
नरेश उत्तम ने कहा, उन्हें जमानत मिलना न्याय की जीत है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी अन्याय की पार्टी है. हम आजम खान के साथ खड़े हैं. इससे पहले सपा नेता और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता ने कहा था कि, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने हमें निर्देश दिया था कि "आजम खान का जितना भी ख्याल रख सकते हैं रखें." अनूप ने कहा कि, आजम खान की बातों से ऐसा नहीं लगा कि वे सपा से नाराज हैं.


E-Vidhan Sabha In UP: सीएम योगी बोले- अब विधायकों की सुरक्षाकर्मियों से नहीं होगी बहस, मोटा बैग लाने की भी जरूरत नहीं


अखिलेश यादव ने क्या कहा था
इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आजम खान के रिहा होने पर खुशी जताई थी. अखिलेश ने कहा, सपा के वरिष्ठ नेता और विधायक आजम खान के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है. जमानत के इस फैसले से सुप्रीम कोर्ट ने न्याय को नये मानक दिये हैं. पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे. झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं.


आज जेल से रिहा हुए थे आजम
बता दें कि धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद समाजवादी पार्टी नेता आजम खान आज यानी शुक्रवार को सीतापुर जेल से बाहर आ गए. 27 महीनों से जेल में बंद आजम खान को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी. मिली जानकारी के अनुसार आजम खान, सीतापुर से सीधे रामपुर जाएंगे. आजम खान को रिसीव करने के लिए, प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव, सपा विधायक और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और आशू मलिक सीतापुर जेल पहुंचे थे.


Azam Khan की रिहाई के बाद शिवपाल सिंह यादव ने साधा निशाना, सपा की बेरुखी पर बोले- अखिलेश से पूछिए