UP News: 'जेल योग' यह शब्द सब को डरा देता है और ज्योतिषियों के मुंह से निकले तब तो सुख-चैन छिन जाता है. ज्योतिषी जब कहता है, जजमान आपकी कुंडली में जेल योग है. तब तो सोना-जागना, उठना-बैठना, खाना-पीना सब हराम हो जाता है. हालांकि, कुंडली में जेल योग की काट भी ज्योतिष ही बताते हैं. यह मान्यता भी है और ज्योतिषियों की तरफ से दिया गया उपाय भी कि अगर कुंडली में जेल योग है और जेल जाने से बचना है तो जेल की रोटी खानी चाहिए. 


यही एकमात्र उपाय है, जिससे जेल यात्रा का दोष काटा जा सकता है. इसे अंधविश्वास कहें या कोरी बकवास, लेकिन जेल यात्रा का दोष काटने के लिए बड़े-बड़े लोग जेल की रोटियां ढूंढ-ढूंढ कर खाते हैं. सरकार में बैठे हुए मंत्री, नेता या फिर अधिकारी. खाना चेक करने के बहाने जेल जाते हैं और जेल की रोटी खाते हैं. ऐसे लोग जो जेल के भीतर नहीं जा सकते, वो अपने परिवार के सदस्यों की कुंडली में जेल यात्रा बताकर रोटी देने की मिन्नतें करते हैं. 


ऑनलाइन होगी बुकिंग
जेल की रोटी के लिए लोग क्या-क्या जुगाड़ नहीं लगाते. जेलकर्मियों से सेटिंग करते हैं. अफसरों से सिफारिश लगवाते हैं. लेकिन अब जेल विभाग के अधिकारियों ने उनकी मुसीबतों और आशंकाओं का रास्ता निकाल लिया है. जेल विभाग जल्द ही कुंडली दोष से ग्रसित लोगों को जेल की रोटी उपलब्ध कराने जा रहा है. यूपी की कई जेलों में बंदियों द्वारा बनाए उत्पादों के आउटलेट्स में जेल विभाग की तरफ से कुंडली दोष से ग्रस्त लोगों को जेल की रोटी उपलब्ध कराई जाएगी. 


रोटी फ्री नहीं होगी. इसके लिए कीमत चुकानी होगी. हालांकि, कीमत क्या होगी? यह अभी जेल विभाग के अधिकारी तय नहीं कर पाए हैं. जेल की रोटियां ऑनडिमांड मिलेंगी. यानि जिसको जितनी रोटी चाहिए ,वह निश्चित रकम का भुगतान करके रोटियां ले सकता है. इसके साथ ही फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के माध्यम से रोटियों की ऑनलाइन बुकिंग करके उन्हें घर तक भी पहुंचाया जाने का प्लान है.


क्या बोले डीजी?
जेल विभाग के डीजी आनंद कुमार का कहना है कि जेल में बनने वाली रोटियां बहुत जल्द आम लोगों को भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जेल में बंदियों और कैदियों के लिए एक्स्ट्रा रोटियां बनती हैं. जो बच जाएंगी वह बाहर के लोगों को दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि जेल के बाहर आउटलेट्स बने हुए हैं. जहां पर बंदियों और कैदियों द्वारा बनाए गए खाद्य पदार्थ और अन्य सामान बिकता है. इन्हीं आउटलेट्स में रोटियां भी मिलेंगी. रोटियों की ऑन डिमांड ऑनलाइन डिलीवरी भी कराई जाएगी. डीजी जेल ने कहा जल्द रोटियों की कीमत तय की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: जानिए- सपा नेता पर क्यों भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- ये बहुत छोटे लोग हैं, इनको तो मैंने सिखाया


अवैध हथियार केस में दोषी पाए गए मंत्री राकेश सचान, सजा सुनने से पहले भागे, वकील पर लगा ऑर्डर कॉपी छीनने का आरोप