UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 जून को शुक्रवार की नमाज (Friday Prayers) के बाद हुई हिंसा के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट है. विभिन्न जिलों में पुलिस एहतियात बरत रही है. फ्लैग मार्च निकालने के अलावा अलग-अलग समुदाय के धार्मिक गुरुओं से भी बात की जा रही है. वहीं, लखनऊ (Lucknow) के पुलिस कमिश्नर ध्रव कांत ठाकुर (Dhruv Kant Thakur) ने आज कहा कि हम हाई अलर्ट पर हैं और पुलिस की तैनाती की गई है.
पुलिस की तैनाती, ड्रोन से निगरानी
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ध्रुव कांत ठाकुर ने कहा, 'हम हाई अलर्ट पर हैं. राज्य के कुछ जिलों में 3 और 10 जून को हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है. हम सभी धार्मिक गुरुओं से भी बात कर रहे हैं. हमारी गंगा-जमुनी तहजीब शुक्रवार की नमाज को शांतिपूर्ण संपन्न कराना सुनिश्चित करेगी.'
इन शहरों पर है खास नजर
उधर, जुमे की नमाज को लेकर उन शहरों पर विशेष नजर रखी जा रही है जहां 10 जून को हिंसा हुई थी. कानपुर, प्रयागराज, लखनऊ, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद सहित 24 शहर संवेदनशील घोषित किए गए हैं. राजधानी लखनऊ के विभिन्न इलाकों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपूर शर्मा के विवादित बयान का मुस्लिम समाज विरोध कर रहा है. बयान के विरोध में यूपी सहित देश के कई राज्यों में हिंसा देखी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस सतर्क है. उधर, राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. डीसीपी वेस्ट के दिशा निर्देश पर गुरुवार को भी पश्चिमी जोन के महत्वपूर्ण स्थानों में पुलिस की टीम ने पैदल गश्त किया. ठीक इसी तरह उत्तरी क्षेत्र के डीसीपी, एडीसीपी और महानगर के एसीपी के नेतृत्व में टीम ने पैदल गश्त कर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग के निर्देश जारी किए.
ये भी पढ़ें -