UP News: यूपी में किसानों के कितने रुपए चीनी मिलों में बकाया हैं? केंद्र ने दिया जवाब
UP Sugarcane Farming: उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों को चीनी मिल मालिकों द्वारा बकाया राशि का भुगतान किए जाने के संबंध में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा को जानकारी दी है.
UP Agriculture News: यूपी के गन्ना किसानों (Cane Farmers) को बीते पांच वर्षों में चीनी मिलों (Sugar Mill) की ओर से 99 प्रतिशत से अधिक राशि का भुगतान कर दिया गया है. यूपी सरकार की ओऱ से केंद्र को दी गई जानकारी में बताया गया है कि बीते पांच वर्षों में चीनी मिलों की बकाया राशि 2,00,719.38 करोड़ रुपये थे और इनमें से 2,00,404.18 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया गया है. हालांकि अभी भी चीनी मिलों पर 300.2 करोड़ रुपये बकाया है जिसका भुगतान जल्द किए जाने के निर्देश सरकार ने दिए हैं.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने यूपी सरकार की ओर से दी गई जानकारी लोकसभा में शेयर की. सरकार की ओऱ से बताया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 और उसके पहले के सीजन में 99.97 प्रतिशत बकाए का भुगतान कर दिया गया था. इसके अलावा 2021-22 में 99.18 प्रतिशत बकाया राशि का भुगतान किया गया है. ऐसे कुछ मामलों में जहां चीनी मिलों द्वारा किसानों को भुगतान में देरी हुई है, राज्य सरकार संबंधित चीनी मिलों से बात कर रही है ताकि उनका जल्द निपटान किया जा सके.
यूपी के छह जिलों में किसानों को नहीं मिला पूरा भुगतान
दरअसल, लोकसभा में किसानों को भुगतान किए जाने के संबंध में सवाल किया गया था जिसका जवाब देते हुए यह जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि जिन किसानों को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है वे बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, बागपत, गोंडा, लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. बस्ती में वर्ष 2017-18 में 19.65 करोड़ का भुगतान नहीं किया गया जबकि 2020-21 में महाराजगंज के किसानों को 8.92 करोड़ का बकाया नहीं दिया गया. इसके अलावा 2021-22 में कुशीनगर के चीनी मिलों पर 39.31 करोड़, महाराजगंज में 7.47 करोड़, बागपत में 139.78 करोड़, गोंडा में 19.72 करोड़ और लखीमपुर खीरी में 80.35 करोड़ रुपये बकाया है.
ये भी पढ़ें-