लखनऊ: दिल्ली में सत्ताधारी अरविंद केजरीवाल के नेतृ्त्व वाली आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी. दिल्ली में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ये एलान किया है. इसके लिए दलित समाज से आने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया है. यूपी में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में अपना दम खम आजमाना चाहती है.
बता दें कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अगस्त से लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. राज्य सरकार ने उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दायर कराए हैं. 'आप' उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के साथ 2022 के विधानसभा चुनावों में पदार्पण से पहले जमीनी परीक्षण करेगी.
आप के अलावा उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस भी जमीनी स्तर पर मजबूती चाहती है. प्रियंका गांधी वाड्रा को मिली कमान के बाद भी हाल में हुए उपचुनाव में कांग्रेस को कोई सफलता नहीं मिली. पार्टी की ओर से मिशन 2022 को लेकर संगठन की संरचना, मजबूती और अभियानों पर बल दिया जा रहा है. हालांकि, पार्टी के दावों की परख अभी हाल में होने वाले पंचायत चुनाव में होने जा रही है. इसी में प्रियंका की तरफ से की गयी मेहनत का भी लिटमस टेस्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-