Uttar Pradesh News: लखनऊ के गुडंबा इलाके में तेंदुए की दहशत, सीसीटीवी में कैद हुईं तस्वीरें
लखनऊ के गुडंबा में के तेंदुए के देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहोल है. हालांकि पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार उसके खोज में लगी हुई है.
कोरोना और ओमिक्रोन को लेकर लखनऊ के लोग दहशत में हैं, लेकिन कल लखनऊ के आवासीय इलाके गुडंबा में एक तेंदुए की खबर फैलने के बाद लोगों के दहशत में इज़ाफा हो गया. दरअसल यह तेंदुआ बाराबंकी के जंगलों से भटक कर लखनऊ के शहरी इलाके में पहुंच गया. इसको पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम को मौके पर भेजा गया है.
वहीं शहर के गुडंबा के रिहायशी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की आवाजाही कैद हुई है. कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद वन विभाग औए पुलिस की टीम एक साथ मौके पर पहुंची. इस तेंदुए को खोजने के लिए वन विभाग की आधे दर्जन टीम को तैनात किया गया. यह टीम गुडंबा के आदिलनगर, कल्यानपुर और पहाड़पुर के इलाकों में तेंदुए को खोजने के काम शुरू कर दिया है.
वन विभाग और पुलिस की टीम ने जिस स्थान पर सीसीटीवी में तेंदुआ दिखा था, उस जगह के आसपास व्यापक और सघन खोजबीन की जा रही है. हालांकि अभी तक तेंदुआ पकड़ से बाहर है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस को एक स्थानीय व्यक्ति ने सुबह चार बजे कुर्सी रोड पर तेंदुए को देखने की बात बताई है. जिसके बाद उन्होंने यूपी 112 पर फ़ोन कर इसकी सूचना दी. वहीं इस संबंध में उत्तरी क्षेत्र की अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह ने कहा कि पुलिस के साथ वन विभाग की टीम तेंदुए की खोज में लगातर लगी हुई है और जिन इलाकों में इसके देखे जाने की सूचना आई है, उन इलाकों की घेराबंदी का निर्देश दिया गया है.
वहीं इस अभियान की निगरानी के लिए जिला वन अधिकारी लखनऊ रवि कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है यह तीन साल का तेंदुआ बाराबंकी के जंगलों से भटक गया है. हम इसे फंसाने के लिए चारा भी डाल रहे हैं. हम इसे पकड़ने के बाद फिर से जंगल में छोड़ देंगे.
यह भही पढ़ें: