लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. कई जगह आसमान में काले बादल छाए हुए हों तो कहीं बारिश हो रही है. मौसम के बदले हुए मिजाज से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हल्की से तेज बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलगे तीन दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है. प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से तेज बारिश हुई.


मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाको में कुछ स्थानों पर अधिक तो अन्य कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश दर्ज की गई. इस बीच विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है.



मौसम विभाग के मुताबिक 21 जुलाई को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. इसी प्रकार 22 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होगी जबकि पश्चिमी इलाको में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है. विभाग ने कहा है कि 23 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है.


यह भी पढ़ें:



यूपी: प्रयागराज में बारिश की वजह से बदला मौसम का मिजाज, गर्मी से मिली राहत


यूपी: सावन के तीसरे सोमवार पर सोमवती अमावस्या का खास संयोग, प्रयागराज के संगम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़