Liquor in UP: उत्तर प्रदेश के लोगों को भाती है 'देसी दारू', 2021-22 में हुई रिकॉर्ड तोड़ बिक्री
यूपी में शराब इंडस्ट्री पर आर्थिक मंदी का कोई असर देखने को नहीं मिला है बल्कि साल 2021 में प्रदेश में शराब की रिकॉर्ड बिक्री हुई है.
Liquor in UP: शराब उद्योग और शराब की मांग पर आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है. वहीं देसी शराब यूपी के लोगों की पसंदीदा बनी हुई है, जिसके चलते पिछले साल देसी शराब की रिकॉर्ड तोड़ मांग देखी गई. शराब के तीन सेगमेंट्स में हार्ड ड्रिंक (व्हिस्की, वोदका, रम और जिन) को सबसे कम पसंद किया जाता है. आबकारी विभाग द्वारा बनाए गए साल-दर-साल के आंकड़े दर्शाते हैं कि देसी शराब (जिसे देसी दारू के नाम से जाना जाता है), बीयर और भारतीय निर्मित विदेशी शराब की मांग 2021-22 में 2020-21 की तुलना में 25%, 24% और 61% बढ़ी
अवैध शराब पर कार्रवाई और तस्करी रोकने के कारण शराब की बिक्री बढ़ी
टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि अवैध शराब इकाइयों पर कार्रवाई और हरियाणा से शराब की तस्करी को रोकने के परिणामस्वरूप बिक्री में वृद्धि हुई है. आबकारी आयुक्त सेंथिल सी पांडियन ने कहा, “2020 की गर्मी के मौसम में भी, सख्त तालाबंदी के कारण दुकानें लंबे समय तक बंद रहीं.” जिसके बाद विभाग ने 2021 में सबसे अधिक बिक्री दर्ज की. पांडियन ने कहा कि बीयर के डिब्बे की कीमतों को तर्कसंगत बनाया गया है और पड़ोसी राज्यों के लोकप्रिय ब्रांडों की कीमतों के साथ मेल खाने के लिए पिछले दो वर्षों में रेट कम किए गए हैं.
राज्य में कितनी बियर की होती है खपत
वॉल्यूम के लिहाज से करीब 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में 53 करोड़ 500 मिली बीयर के डिब्बे की खपत होती है. इसी तरह 1 अप्रैल, 2021 और 31 मार्च, 2022 के बीच 27 करोड़ 750 मिलीलीटर हार्ड ड्रिंक की बोतलें बेची गईं. देसी दारू नियमित रूप से 65 करोड़ लीटर देशी शराब को 200 मिलीलीटर पाउच में 50 रुपये से 80 रुपये में बेचा जाता है. परिणामस्वरूप तीन श्रेणियों में 61% (बीयर), 24% (आईएमएफएल) और 25% (देशी शराब) की वृद्धि हुई
बची हुई दुकानों की ई-नीलामी का दूसरा दौर 4 मई को संपन्न होगा
हालांकि इस वित्तीय वर्ष में शुरुआत धीमी थी और उद्यमी अपने लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने का विकल्प चुनकर शराब के कारोबार से पीछे हट रहे थे, पिछले साल चालू 29,523 में से केवल 898 खुदरा दुकानों को ही लिया जाना बाकी है. बची हुई दुकानों की ई-नीलामी का दूसरा दौर 4 मई को संपन्न होगा.
ये भी पढ़ें