Water Problem in Bundelkhand Banda: बुंदेलखंड (Bundelkhand) के बांदा (Banda) में लोग इस समय दोहरी समस्या से जूझ रहे हैं. एक तरफ जहां तापमान कहर बरपा रहा है तो वहीं हर साल की तरह इस बार भी शहर के कई मोहल्लों में मई की शुरुआत के साथ ही पानी की किल्लत (Water Problem) शुरू हो गई है. लोगों को एक बाल्टी पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. वहीं, जिम्मेदार अधिकारी कुछ दिन बाद समस्या के समाधान का दावा कर रहे हैं.  बांदा में इस समय जहां एक तरफ पारा 47 डिग्री को पार कर चुका है वहीं पानी की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. खासकर बंगाली पुरा, मुनिया मोहाल, छोटी बाजार, सूतर खाना में इन दिनों लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, कुछ मोहल्लों में जल संस्थान के टैंकरों के जरिए से पानी की सप्लाई की जा रही है लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो ये समस्या उनके लिए कोई नई नहीं है. 


गर्मियों की शुरुआत होते ही शुरू हो जाती है समस्या 
स्थानीय लोगों उनका कहना है कि हर बार गर्मियों की शुरुआत होते ही पानी की समस्या शुरू हो जाती है और ये समस्या लगभग 5 सालों से चली आ रही है. जिसके लिए वो कई बार विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ. स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी की समस्या के चलते उनकी दैनिक दिनचर्या गड़बड़ा गई है, वो पानी के लिए इधर-उधर भटकें या फिर अपने बाकी काम देखें. 


शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा
वहीं, दूसरी तरफ जल संस्थान के अधिशासी अभियंता गंगा सागर सोनकर का कहना है कि कुछ ट्यूबवेल खराब होने की वजह से साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे निर्माण में लाइनों के क्षतिग्रस्त हो जाने के चलते कुछ मोहल्लों में पानी की समस्या हो गई है. नई लाइनें डालने का काम चल रहा है और शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि, जिन मोहल्लों में पानी की समस्या की सूचना मिलती है वहां टैंकरों के जरिए पानी की सप्लाई की जा रही है. क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की सूचना मिलने पर उसे तुरंत दुरुस्त भी किया जा रहा है.


एक्सईएन साहब ने दिया अजीबोगरीब बयान
पानी की समस्या को लेकर एक्सईएन साहब ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2 साल कोरोना काल की वजह से लोग कहीं गए नहीं, घर पर रहे तो उनकी रिक्वायरमेंट कम थी और इस साल लोग बाहर भी जा रहे हैं, कूलर भी चला रहे हैं, सड़कें धो रहे हैं, इसके चलते रिक्वायरमेंट बढ़ी है लेकिन हम उसे कवर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: अमेठी की इस छात्रा को इसरो ले जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार