Meerut News: उत्तर प्रदेश सरकार शहरों के सौंदर्यीकरण की मुहिम लगातार चला रही है. ना सिर्फ स्मार्ट सिटी के लक्ष्यों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है बल्कि सुविधाओं में भी लगातार इजाफा किया जा रहा है. ऐसी कुछ तस्वीर सामने आई है पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख शहर मेरठ से. यहां नगर निगम ने शहर के लोगों को अपने शहर पर गर्व करने का मौका दिया है. साथ ही अब शहर के लोग बाकी दुनिया को भी गर्व से बता सकते हैं कि वो मेरठ के रहने वाले हैं. मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर खास क्या है. दरअसल मेरठ नगर निगम की तरफ से शहर में सेल्फी प्वाइंट डेवलप किए जा रहे हैं. इस प्वाइंट्स पर आप सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और गर्व के साथ बता सकते हैं कि आप मेरठ के निवासी हैं.


आई लव मेरठ की मुहिम से जुड़े लोग


मेरठ नगर निगम इसे लेकर एक मुहिम चला रहा है. इस मुहिम को ‘आई लव मेरठ’ नाम दिया गया है. मुहिम के तहत मेरठ शहर के खास स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट विकसित करने का प्लान है. ऐसा ही एक सेल्फी प्वाइंट मेरठ के कमिश्नर ऑफिस के पास तैयार किया गया है. शानदार लाइटिंग और सुंदर शब्दों के साथ यहां आई लव मेरठ लिखा गया है. यहां शहर के लोग सेल्फी ले रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं.



शहरवासी करेंगे अपने शहर को प्रमोट


इस पूरी मुहिम को लेकर मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल ने कहा कि मेरठ वासी शहर पर गर्व महससू करें इसके लिए हम कुछ स्थल तैयार कर रहे हैं. आई लव मेरठ का लोगो विभिन्न स्थानों पर लगाने की शुरुआत की जा रही है. साफ है कि नगर निगम ना सिर्फ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने की मुहिम चला रहा है बल्कि लोगों को अपने शहर को प्रमोट करने का भी मौका दे रहा है.


ये भी पढ़ें-


Bihar News: पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों का आज से महाआंदोलन, विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में उठ सकता है मुद्दा


UP Elections 2022: बलरामपुर में ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर साधा निशाना, जानें क्या कहा