Petrol Diesel Price Today: यूपी और बिहार में कहां ज्यादा महंगा है पेट्रोल और डीजल? जानिए ताजा रेट्स और महंगा होने की वजह
Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आम आदमी बहुत परेशान है. भारत में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. जानिए यूपी और बिहार के ताजा रेट्स

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दाम से आम आदमी बहुत परेशान है. भारत में आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में 35 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है. अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल के दाम में लगभग 3.50 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है तो वहीं डीजल के दाम 4 रुपये तक बढ़ें हैं. पेट्रोल-डीजल के भाव आम आदमी के जीवन में आग लगा रही है. इनके बढ़ते दाम से महंगाई भी बढ़ते जा रही है.
क्या है पेट्रोल-डीजल के यूपी में रेट्स
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से हर व्यक्ति परेशान है. यूपी में भी पेट्रोल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में अभी पेट्रोल के भाव 102.11 रुपये प्रति लीटल तक पहुंच गई है, तो वहीं डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 102.15 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया, वहीं यहां डीजल के दाम 94.31 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया. लखनऊ के अलावा कानपुर में डीजल 94.01 रुपये ,पेट्रोल 101.84 रुपये, आगरा में डीजल 94.07 रुपये, पेट्रोल 101.92 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.
बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम हैं यूपी से ज्यादा
बिहार में पेट्रोल डीजल के दाम उत्तर प्रदेश से भी अधिक है. यहां पेट्रोल के दाम 109.93 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. वहीं डीजल के दाम 101.82 रुपये प्रति लीटल तक पहुंच गए हैं.
अगर पेट्रोल और डीजल के दाम की तुलना करें तो बिहार में यूपी से करीब 7 रुपये प्रति लीटर अधिक है. वहीं बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल-डीजल के दाम पर गौर करें दो यहां पेट्रोल 108.28 और डीजल 100.43 रुपये प्रति लीटर है.
पटना के अलावा अररिया में पेट्रोल के दाम 109.33 रुपये, डीजल के दाम 101.82 रुपये, गया में पेट्रोल 109.24 रुपये, डीजल 101.19 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए हैं.
इस वजह से बिहार में महंगा है पेट्रोल-डीजल
बिहार में यूपी के मुकाबले पेट्रोल-डीजल के दाम ज्यादा होने का कारण राज्य सरकार द्वारा लगने वाला टैक्स है. बिहार में राज्य सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 20 फीसदी और एक लीटर डीजल पर 16 फीसदी का टैक्स लेती है. वहीं यूपी में राज्य सरकार पेट्रोल पर 16.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 9.41 रुपये प्रति लीटर का टैक्स लेती है.
यह भी पढ़ें:
Petrol Diesel Price Hike: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

