Pilibhit News: नाली विवाद सुलझाने पहुंची Police टीम पर हमला, बुरी तरह झुलसे चौकी इंचार्ज, अब प्रशासन ने लिया ये एक्शन
Pilibhit Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में नाली का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. जिसमें कई पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पीलीभीत (Pilibhit) में नाली का विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया है. ग्रामीणों के हमले में मोहित नाम के सिपाही की नाक टूट गई है. वहीं जरा पुलिस चौकी इंचार्ज को आग जलती लड़की से जलाने की कोशिश की गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गए हैं. पूरे मामले पर पुलिस ने नौ नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा आधा दर्जन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
क्या है मामला
दरअसल, थाना गजरौला (Gajraula Thana) क्षेत्र के ग्राम वानगंज में प्रधानपति इकबाल और उनके भाई मौसम का गांव के ही सालिगराम व राम स्वरूप के खेत में पानी जाता है. जिसका सालिगराम ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसको लेकर प्रधानपति ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी. उसके बाद जरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहित सहित हेड कांस्टेबल अनिल गांव में पहुंच गए. जहां गांव में दोनों पक्षों के काफी लोग इकट्ठा देख पुलिस चौकी इंचार्ज व पुलिस टीम ने डंडा फटकार भीड़ को हटाने की कोशिश की.
कौन हुआ घायल
वहीं आमादा भीड़ ने पुलिस टीम को ही उल्टा दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गए. भीड़ ने चौकी इंचार्ज पर जलती लकड़ी से हमला कर दिया जिससे उनका चेहरा झुलस गया. वहीं सिपाही मोहित की नाक पर चोट आई जिससे उसकी नाक टूट गई. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस फोर्स ने पहुंच कर मौके से नौ लोगो को गिरफ्तार कर पूरे मामले में नौ नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. जिसको लेकर गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. वहीं घटना के बाद से कई ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
पुलिस तैनात
पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि पुलिस टीम पर हमले की सूचना मिली है. जरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह की तहरीर कर थाना गजरौला में नौ नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर नौ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी कर है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें-