पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचकर 9 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की सौगात दी. पीएम मोदी ने बटन दबाने के साथ ही सरयू नहर में पानी का संचालन शुरू हो गया. इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के 30 लाख किसानो को होगा. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में फाइलें अटकती रहती थीं लेकिन डबल इंजन की सरकार में जल्द काम होता है.


पीएम मोदी ने बलरामपुर की तारीफ की


पीएम मोदी ने  सबसे पहले राज्यपाल और सीएम योगी का अभिवादन किया और बलरामपुर की जमकर तारीफ भी की. पीएम ने कहा कि बलरामपुर के लोगों ने दो भारत रत्न दिए. पीएम मोदी ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजली देते हुए कहा कि देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का जाना हर भारतप्रेमी और राष्ट्रभक्त के लिए बड़ी क्षति है. जनरल रावत ने देश की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित तीनों सेनाओं के बीच तालमेल बैठाने का काम बखूबी किया था. उनका ये काम आगे भी जारी रहेगा.






 देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के लिए कहा देश उनके साथ है


पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के सपूत देवरिया के रहने वाले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का जीवन बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान से लगे हुए हैं. मैं मां पाटेश्वरी से उनके जीवन की रक्षा की प्रार्थना करता हूं. देश आज वरुण सिंह जी के परिवार के साथ है, जिन वीरों को हमने खोया है, उनके परिवारों के साथ है.






 


बता दें कि सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना 14 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि की सिंचाई के लिए सुनिश्चित पानी उपलब्ध कराएगी और 6200 से अधिक गांवों के लगभग 29 लाख किसानों को लाभान्वित करेगी. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर और महाराजगंज को फायदा होगा.


ये भी पढ़ें


 


Petrol Diesel Price Today: जानिए- दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल का ये है रेट


Jabalpur News: आतंकियों से तुलना किए जाने वाले पत्र को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश, कार्रवाई की मांग की