PM Modi Kanpur Visit Today: उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 28 दिसंबर यानी आज कानपुर (Kanpur) का दौरा करेंगे. पीएम मोदी आज कानपुरवासियों को और मेट्रो रेल का तोहफा देंगे. इसके बाद वे चुनावी प्रचार की कमान भी संभालेंगे. कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी-कानपुर (IIT- Kanpur) के दीक्षांत समारोह को भी सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे. मोदी ने ट्वीट करके लोगों से इस संबोधन के लिए सुझाव देने के भी कहा है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस महीने की 28 तारीख को दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के लिए आईआईटी कानपुर जाने को लेकर उत्सुक हूं. यह एक उत्कृष्ट संस्थान है, जिसने विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. मैं सभी को सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करता हूं.’’
पीएम मोदी सबसे पहले IIT के 54वें दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
पीएम मोदी सबसे पहले IIT के 54वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे जहां प्रधानमंत्री ब्लॉकचेन आधारित डिजिटल डिग्रियों का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद पीएम कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यानथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद पीएम मेट्रो में सवार होकर IIT कानपुर स्टेशन से गीतानगर स्टेशन तक का सफर कर सकते हैं.
पीएम मोदी निराला नगर मे जनसभा को संबोधित करेंगे
इसके साथ ही चुनावी माहौल में पीएम मोदी बीजेपी के लिए चुनावी मैदान में उतरकर रैली करेंगे. पीएम निराला नगर मे जनसभा को संबोधित करेंगे. मेट्रो परियोजना के उद्घाटन को भुनाने के लिए बीजेपी ने भव्य तैयारी की है. निराला नगर के रेलवे मैदान में बड़ा मंच बनाया गया है. बारिश की संभावना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल के पंडालों को वॉटरप्रूफ बनाया गया है. करीब 80 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
पीएम मोदी के कानपुर दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 10:25 बजे - चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम.
- थोड़ी देर बाद हेलीकॉप्टर से IIT कानपुर पहुंचेंगे.
- 11 बजे IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
- 11.25 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे पीएम
- 12.30 पर स्टेशन पर मॉडल का निरीक्षण करेंगे
- 12.50 बजे चंद्रशेखर आजाद विवि पहुंचेंगे पीएम
- 2.45 बजे पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM
- 3.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.
विकास के नाम यूपी की जनता से वोट मांग सकते हैं पीएम मोदी
गौरतलब है कि पीएम मोदी का दिसंबर के महीने में यूपी का ये सातंवा दौरा है. ऐसे में कानपुर मेट्रो जनता को समर्पित करने के बाद पीएम एक बार फिर पर विकास के नाम यूपी की जनता से वोट मांग सकते हैं. लेकिन कानपुर में मेट्रो प्रोजेक्ट की शुरुआत अखिलेश की सरकार में हुआ था, तो एक बार फिर इंतजार कीजिए.कुछ ही देर में अखिलेश यादव कानपुर मेट्रो पर भी अपनी दावा ठोंकने वाला ट्वीट करेंगे.
ये भी पढ़ें