Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने वाराणसी दौरे के पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. 339 करोड़ रुपये की इस परियोजना की नींव पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को रखी थी. कोविड महामारी के बावजूद, योजना के अनुसार तीन साल से भी कम समय में इस प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया गया है.
बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना की परिकल्पना तीर्थयात्रियों के लिए आसानी से सुलभ मार्ग बनाने के लिए की गई थी, जिन्हें गंगा में डुबकी लगाने और मंदिर में पवित्र नदी का पानी चढ़ाने के लिए भीड़भाड़ वाली सड़कों से गुजरना पड़ता था. इस विशाल परियोजना से वाराणसी में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. चलिए यहां जानते हैं पीएम मोदी का आज वाराणसी में मिनट टू मिनट कार्यक्रम क्या है.
PM Modi का आज का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- सुबह 9.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश के वाराणासी के लिए रवाना होंगे.
- सुबह 10.10 बजे से 10.40 बजे तक- पीएम मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट परा आगमन/ स्वागत किया जाएगा
- 10.45 से 11.15 तक- समय आरक्षित
- 11.40 बजे पीएम मोदी का सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय हेलीपैड पर आगमन होगा.
- 12.00 बजे से 12.10 बजे तक पीएम मोदी काल भैरव मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे.
- 1.00 बजे से 1.20 बजे तक प्रधानमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे.
- 1.25 से 2.25 तक श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
- 2.30 से 3.50 पीएम मोदी कार में सवार होकर मार्ग में विभिन्न भवनों का निरीक्षण करेंगे.
- 3.50 बजे प्रधानमंत्री मोदी कार द्वारा रविदास पार्क से बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस प्रस्थान करेंगे.
- 4 बजे से 5.30 बजे कर बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस में समय आरक्षित
- 6 बजे से 8.45 बजे तक आरक्षित (गंगा आरती एवं बैठक) रविदास पार्क जेट्टी
- 9.10 बजे वाराणसी के बीएमडब्ल्यू गेस्ट हाउस में आगमन
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए वाराणसी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. आज के कर्यक्रम के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की एक टुकड़ी अतिरिक्त बलों की सहायता से मंदिर परिसर, सार्वजनिक चौराहों पर तैनात है और सब कुछ सुचारू रूप से हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर गश्त कर रही है. वहीं इस कार्यक्रम को लेकर यहां के अधिकांश निवासियों और घरेलू पर्यटकों में उत्साह है.
ये भी पढ़ें