पीएम मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर पहुंचकर 9 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुई सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना की सौगात दी. पीएम मोदी ने बटन दबाने के साथ ही सरयू नहर में पानी का संचालन शुरू हो गया. इस परियोजना का लाभ क्षेत्र के 30 लाख किसानो को होगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज देश के उन वीर योद्धाओं को श्रद्धांजलि दे रहा हूं, जिनका 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर में निधन हो गया था. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी का जाना हर भारतप्रेमी, हर राष्ट्रभक्त के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कई बड़ी बाते कही
पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें
1- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब भी हम अयोध्या में राम मंदिर की बात करेंगे, बलरामपुर रियासत (पूर्ववर्ती) के महाराजा पटेश्वरी प्रसाद सिंह साहब के योगदान का उल्लेख किया जाएगा. बलरामपुर के लोग पारखी हैं, उन्होंने नानाजी देशमुख और अटल बिहारी वाजपेयी के रूप में 2 भारत रत्न दिए.
2-पीएम मोदी ने कहा, ‘’देश की नदियों के जल के सदुपयोग हो, किसानों के खेत तक पर्याप्त पानी पहुंचे, ये सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है.
3-सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का पूरा होना इस बात का सबूत है कि जब सोच ईमानदार होती है, तो काम भी दमदार होता है.
4- आज से करीब 50 साल पहले सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था. जब इस परियोजना पर कार्य शुरू हुआ था, तब इसकी लागत 100 करोड़ रुपये से भी कम थी. आज यह लगभग 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद परियोजना पूरी हुई है.
5- अखिलेश यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी बोले जब मैं आज दिल्ली से चला तो सुबह से इंतजार कर रहा था कि कब कोई आएगा, कहेगा कि मोदी जी इस योजना का फीता तो हमने काटा था, ये योजना तो हमने शुरू की थी.
6- कुछ लोग हैं जिनकी आदत है ऐसा कहने की, हो सकता है कि बचपन में इस योजना का फीता उन्होंने ही काटा हो. कुछ लोगों की प्राथमिकता फीता काटना है, लेकिन हम लोगों की प्राथमिकता योजनाओं को समय पर पूरा करना है.
7- पहले की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देना, बाहुबलियों को बढ़ावा देना और जमीनो पर अवैध कब्जे करवाती थी. लेकिन आज योगी की सरकार माफियाओ की सफाई में जुटी है.
8- योगी सरकार प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों और आदिवासियों सभी को सशक्त बनाने में जुटी हुई है.
9- पहले जो सरकार में थे वे यहां जमीनों पर अवैध कब्जे करवाते थे. आजे ऐसे माफियों पर जुर्माना लगाया जा रहा है, बुलडोजर चल रहा है. तभी तो यूपी के लोग कह रहे हैं- फर्क साफ है.
10- पीएम ने कहा कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की फाइलें बरसों से चल रही थीं लेकिन इस एयरपोर्ट को शुरू करवाने का काम भी डबल इंजन की सरकार ने ही किया
ये भी पढ़ें