Aligarh News : अलीगढ़ के थाना गंगीरी इलाके के गांव की रहने वाली एक हिंदू छात्रा ने थाना अकराबाद क्षेत्र में एक छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. हिंदू छात्रा ने गांव के दूसरे समुदाय के युवक के ऊपर सरेआम स्कूल जाते हुए रास्ते में पीछा करते हुए छेड़खानी कर फोन पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है. स्कूली छात्रा का आरोप है कि युवक की छेड़खानी से उसका स्कूल और पढ़ाई दोनों बंद हो गए हैं. छात्रा ने परिजनों के साथ युवक के खिलाफ कई बार शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला भी दर्ज किया लेकिन युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. युवक लगातार छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता रहा. जिस पर पीड़ित छात्रा गुरुवार को अलीगढ़ के एसएसपी कार्यालय में उच्च अधिकारियों से मदद की गुहार लगाने पहुंची.
पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी के पास गई
जानकारी के अनुसार थाना अकराबाद क्षेत्र इलाके के गांव की रहने वाली एक छात्रा ने थाना अकराबाद क्षेत्र में एक छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. छात्रा ने गांव मिर्जा चांदपुर के रहने वाले शमी आलम के ऊपर छेड़छाड़ सहित गंदी-गंदी फब्तियां कसने के संगीन आरोप लगाए गए हैं. थाना गंगीरी क्षेत्र की रहने वाली छात्रा का कहना है कि स्कूल जाते हुए उसका पीछा कर छेड़खानी की जाती हैं. जिसकी वजह से उसके परिवार के लोगों ने उसका स्कूल जाना और पढ़ाई दोनों बंद करा दिए हैं.
छात्रा का स्कूल और पढ़ाई दोनों बंद होने के बाद छेड़खानी की किशोरी ने और उसके परिजनों ने युवक के खिलाफ इलाका चौकी और थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई गई थी. जहां पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी युवक को एक बार पकड़ने के बाद पुलिस ने थाने से छोड़ दिया गया. लेकिन थाने से छूटने के बाद फिर किशोरी के साथ स्कूल जाते हुए छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने थाने से कोई कार्यवाही ना होते देख अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के दरबार में पहुंचकर छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की.
युवक के खिलाफ मामला दर्ज
एसएसपी दफ्तर शिकायत लेकर पहुंची छात्रा का आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी करने वाले युवक थाने और चौकियों से लेकर सभी जगह शिकायत की गई. लेकिन पुलिस ने उसके साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम देने वाले युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई आज तक नहीं की. शिकायत पर एक बार पुलिस उस को थाने ले गई लेकिन कुछ देर बाद ही उसको थाने से छोड़ दिया गया था. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल ने कहा कि थाना गंगीरी पर 224/21 धारा 354 में मुकदमा दर्ज हुआ था. पीड़िता का आरोप लगाया था कि एक युवक उसके साथ छेड़छाड़ पर फोन कॉल कर परेशान किया करता है. मामले में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज किए गए थे. आरोपी के खिलाफ पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-