Ayodhya News: यूपी के अयोध्या जिले के श्री राम जन्मभूमि ( Ram Janambhoomi) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दंपति को अयोध्या पुलिस (Ayodhya police) ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया. राम जन्मभूमि पुलिस ने इस बात का खुलासा किया. यूपी पुलिस (UP Police) ने बताया है कि गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने की नीयत से अभियुक्त ने राम जन्मभूमि को उड़ाने की धमकी दी थी.
अयोध्या पुलिस ने बताया कि कॉलिंग के जरिए आरोपी ने अयोध्या निवासी मनोज कुमार के फोन पर 2 फरवरी को राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. अयोध्या पुलिस को जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली. हालांकि, इस बात का खुलासा कॉल ट्रेस के दौरान हुआ. अभियुक्त ने अपने गर्लफ्रेंड के भाई को फंसाने की नीयत से रामलला को बम से उड़ाने की दी थी. आरोपी ने नेट कॉलिंग कर खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया था. खुलासे के बाद पुलिस ने धमकी देने वाले दंपत्ति को कर लिया है.
दिल्ली मेट्रो को भी बम से उड़ाने की दी थी धमकी
अयोध्या पुलिस ने इस मामले में अनिल रामदास घोड़के उर्फ बाबा जान मूसा उर्फ सैटर्न राहेल पुत्र रामदास पाटुरंग घोड़के उर्फ उस्मान अली मूसा और सहअभियुक्त विद्याशंकर धोत्रे उर्फ जार्ड संतन शाणी एश्वेरा उर्फ आयरन सैटर्न हेल पुत्री शंकर धोत्रे पत्नी अनिल रामदास घोड़से निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 9 मोबाइल फोन, लैपटॉप, दो कुरान, दो मुसलमानी टोपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, चेकबुक, बर्थ, सर्टिफिकेट, इलेक्शन कमिशन के सादा फॉर्म, संशोधित आधार कार्ड, ताबीज माला समेत कई आपत्तिजनक सामान भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं. बता दें कि मुख्य अभियुक्त ने राम जन्मभूमि के साथ दिल्ली मेट्रो स्टेशन को भी बम से उड़ाने की दी थी धमकी. फिलहाल, अयोध्या पुलिसगिरफ्तार दंपत्ति से पूछताछ में जुटी है.
यह भी पढ़ें: UP Global Summit 2023: अब समुद्र के रास्ते गुजरात से जुड़ेगा यूपी, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से PM मोदी ने कर दिया एलान