UP News: मुज़फ्फरनगर गैंग रेप मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, NSA लगाने की है तैयारी
UP News: मुज़फ्फरनगर जनपद में हुए गैंग रेप मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के अलावा NSA लगाने की तैयारी कर रही है.
Uttar Pradesh: मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar District) में दो दिन पूर्व पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ हुए, गैंग रेप (Gang Rape) के मामले में पुलिस (Police) ने मुक़दमा दर्ज कर 10 आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं इस मामले में अब मुज़फ्फरनगर पुलिस सभी आरोपियों पर NSA की कार्यवाही करने जा रही है.
पुलिस ने घटना के संबंध में जारी किया वीडियो
गैंग रेप मामले में गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में बात करते हुए, मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने एक वीडियो अपने PRO सेल के ग्रुप में जारी की है. इस वीडियो में एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया है कि, "जनपद मुज़फ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में महिला के साथ गैंग रेप की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों और इस जघन्य अपराध में सहयोग करने वालों को, मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया गया है.
मुज़फ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने आगे बताया कि, "इस मामले की पूरी विवेचना और मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा हूं. मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रयास करेगी कि अगले 15 दिन के अंदर इस घटना की चार्जशीट दायर कर दी जाए." उनहोंने आगे कहा कि, "इस मामले में प्रभारी पैरवी के साथ इन अपराधियों को जल्द से जल्द सज़ा दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. इन सभी अपराधियों पर मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा NSA की कार्यवाही भी की जाएगी.
पीड़िता के पति ने मामला दर्ज करवाते हुए, यह कहा था
बता दें कि, इस मामले में नई मंडी कोतवाली में पीड़िता के पति ने बुधवार की शाम मामला दर्ज करवाया था. जहां उन्होंने बताया था कि, वह मंगलवार की देर शाम अपनी पत्नी के साथ ससुराल से अपने घर वापस लौट रहे थे. आरोप है कि, उसी दौरान घर लौटते हुए मख्याली गावं के नजदीक नेशनल हाईवे 58 के पास 10 से 12 लोगो ने उन्हें जबरन पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपियों ने उन्हें एक बाग़ में ले जाकर उसकी पिटाई की और बंधक बनाकर, उसकी पत्नी के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.
पुलिस ने इन धाराओं में किया है मामला दर्ज
पीड़िता के पति ने घटना की सूचना अगले दिन पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई, जहां पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल कराते हुए इस मामले में धारा 376D, 506, 342 और 120B में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं पुलिस ने इस मामले कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों आशु, ईरशाद, जावेद, उस्मान, आबिद, सावेज, सादाब, शाहरुख़ और दो अन्य नाबालिगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:
Yogi Adityanath Cabinet 2.0: सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में बनाए गए हैं पांच ऐसे मंत्री जिनकी नहीं थी किसी को उम्मीद