Gorakhpur News: गोरखपुर में शुक्रवार की सुबह पुलिस की बिहार के कुख्‍यात बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई है. दरअसल ये मुठभेड़ चेकिंग के दौरान हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और इस फायरिंग में चारों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया है. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. बदमाशों के पास से पिस्‍टल, तमंचा, कारतूस, दो बाइक और मोबाइल भी बरामद हुआ है.


चेकिंग के दौरान बदमाशों ने की पुलिस पर फायरिंग


गोरखपुर के एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया कि गोरखपुर कैंट थानाक्षेत्र के मोहद्दीपुर में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार युवक तेजी से आते हुए दिखाई दिए. चेकिंग के दौरान संदिग्ध दिखने पर उन्हें रोकने की कोशिश की गई. लेकिन वो नहीं रुके और असलहे से पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगे. जिसके बाद इंस्‍पेक्‍टर शशिभूषण राय ने स्वाट, एसओजी और आसपास के थानों को सूचित करते हुए उनका पीछा किया. जिसके बाद कैंट थाना क्षेत्र के छावनी रेलवे स्टेशन मार्ग पर पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश घायल हो गए.


Mathura Bride Murder: सनकी आशिक ने फेरों से पहले की दुल्हन की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, देखें तस्वीरें


फायरिंग में घायल हुए तीन पुलिसकर्मी


बता दें कि इस फायरिंग में बदमाशों की गोली से कैंट इंस्‍पेक्‍टर शशिभूषण राय बाल-बाल बच गए. लेकिन तीन पुलिसकर्मी इस घटना में घायल हो गए. बदमाशों की पहचान बिहार के कटिहार जिले के कोठा थानाक्षेत्र के जोराबगंज गांव के रहने वाले करण, विरेन्‍द्र, शिवा और हैरान के रूप में हुई है. चारों बदमाशों का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. उनकी स्थिति सामान्य है. प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि बदमाश पहले देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं.


बदमाशों से बरामद हुई ये चीजें


ये बदमाश बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में आकर लूट और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते रहे हैं. घटना के बाद वो बिहार लौट जाते रहे हैं. गोरखपुर में चार वारदातों को इन बदमाशों ने अंजाम दिया है. इसी गैंग ने हाल ही में गोरखपुर के कौड़ीराम और कैम्पियरगंज में टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया था. बड़हलगंज और खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी. पुलिस इनके बारे में और जानकारी जुटा रही है. बदमाशों के पास से पुलिस को एक नाइन एमएम पिस्‍टल, एक कंट्री मेड पिस्‍टल, 315 बोर का कट्टा, लूट के 55 हजार रुपए नकद, घटना में प्रयोग किए गए तीन मोबाइल फोन, गाड़ी की डिग्‍गी तोड़ने का नुकीला उपकरण, दो बाइक और कारतूस बरामद किया है. 


Loudspeaker Row: लाउडस्पीकर के सवाल पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- 'अचानक शुरू हुए इस फसाद की जड़ कौन?'