Ghaziabad News: गाजियाबाद थाना कोतवाली में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और बलराज भाटी गैंग के चार शार्प शूटरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए सभी शूटर अवैध हथियारों की सप्लाई किया करते थे. जिनके तार दिल्ली-एनसीआर में जुड़े हुए हैं. इसके साथ ये लूट और हत्या जैसे बड़े-बड़े अपराधों में लिप्त हैं.


सुंदर भाटी गैंग के चार शूटर गिरफ्तार


इस पूरे मामले का खुलासा गाजियाबाद एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर नागेश मर्डर जिसने फरीदाबाद कोर्ट के बाहर होली चलाई थी.इस घटना में एक शख्स की मौत भी हुई थी. इसके साथ ही नागेश लूट और डकैती जैसे अपराधों में भी शामिल है. उसपर 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए अकाश त्यागी के पास अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है. आकाश त्यागी को पहले एसटीएफ भी गिरफ्तार कर चुकी है.


Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, दिया ये आदेश


पुलिस ने ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम


बताया जा रहा है नागेश ने अपनी 30 एमएम पिस्टल को रिपेयर कराने के लिए साथी विनोद उप मुखिया जोकि मेरठ रहने वाला है उससे संपर्क किया था. फिर पिस्टल को गाजियाबाद स्थिल रंजीत गन हाउस में रिपेयर के लिए दिया गया. लेकिन पिस्टल वहां ठीक नहीं होने की वजह से उसे वापस नागेश के साथी राहुल व नितेश डागर को देने के लिए कहा गया. जिसके बाद चारों लोग असलाह के आदान-प्रदान के लिए नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन मोहन नगर रोड पर मिले और उसी दौरान पुलिस वालों ने इन्हें मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने बरामद की 4 पिस्टल सहित कई चीजें


वहीं पुलिस की गई पूछताछ में अकाश त्यागी ने बताया नागेश पहले भी एसटीएफ मेरठ द्वारा अवैध हथियार तस्करी में जेल भेजा जा चुका है. वो हथियार रईस के जरिए लेता था. जो मेरठ का रहने वाला है, जो कि वर्तमान में सऊदी अरब भाग गया है. वहीं गिरफ्तार हुए चारों आरोपी नागेश, अकाश त्यागी , राहुल, नितेश डागर के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है. पुलिस ने इन शातिर अपराधियों के पास से 4 पिस्टल दो अवैध तमंचा 69 कारतूस 06 मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल और ₹50 हजार रुपए बरामद किए हैं.


UP News: यूपी में 6 जिलाधिकारियों समेत 12 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट