(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Police News: यूपी में पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी 18 अक्टूबर तक छुट्टी, जानिए क्या है वजह
Uttar Pradesh Police cancels leaves: यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है. आगामी त्योहारों और किसान संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
UP Police Personnel Leave Cancelled: आगामी त्योहारों और संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) के कार्यक्रमों को देखते हुए यूपी पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है. नवरात्रि (Navratri 2021) और कुछ दिनों बाद होने वाले दशहरा (Dussehra) को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में साफ कहा गया है कि 18 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई हैं.
बता दें कि लखीमपुर घटना में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. इसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन तेज करने का फैसला किया है. जिन चार किसानों की मौत हो गई है, उनके घर पर 12 अक्टूबर को भोग की रस्म है. उस दिन किसान संगठनों ने लखीमपुर के अलावा अपने अपने इलाकों में भी इसे आयोजित करने का एलान किया है.
In view of upcoming festivals and proposed programmes of the Samyukt Kisan Morcha, Uttar Pradesh Police cancels all types of leaves of the staff till October 18.
— ANI UP (@ANINewsUP) October 11, 2021
संयुक्त किसान मोर्चा का अल्टीमेटम
संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार के चेतावनी दी है. मोर्चा ने कहा कि अगर 11 अक्टूबर तक केंद्रीय मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो फिर इसके खिलाफ देश भर में आंदोलन होगा. इसे देखते हुए योगी सरकार ने उन इलाकों में अलर्ट जारी किया है जहां गड़बड़ी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: